यही नहीं, शहरभर में पोस्टर चस्पा करने वाले तोता पालक परिवार के सदस्य शहरभर में ऑटो में बैठकर माइक पर एनाउंसमेंट भी करते दिखाई दे रहे हैं। लोगों से तोते के संबंध में पता लगाने की मिन्नते करते दिख रहे हैं। यही नहीं, तोते को खोजने वाले को बकायदा 1000 रुपए का इनाम देने की बात भी कही गई है।
अजब गजब प्रेम
इंसानों का एक पक्षी से इस कदर प्यार को लोग अजब गजब प्रेम के रूप में देख रहे हैं, ये अनोका प्यार शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग तोता खोजने के लिए पेड़ों की ओर टकटकी लगा रहे हैं। बता दें कि, दमोह की शक्ति नगर कालोनी निवासी पुष्पा खरे ने घर में एक तोता पाला था, जिसे वो अपने घर के सदस्य की तरह रखते थे और पूरा दिन तोता परिवार के लोगों के बीच रहता था। लेकिन, 23 मार्च को अचानक तोता कहीं खो गया और काफी तलाशने के बावजबद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा, तो पुष्पा खरे ने उसे ढूंढने के लिए शहरभर में पोस्टर चस्पा करवा दिए।
यह भी पढ़ें- 4 बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, 3 की मौत, महिला को बेहोश हालत में बाहर निकाला, होश में आते ही हुई फरार
पोस्टर पर लिखा ये संदेश
पोस्टर में लिखा है कि, मेरा तोता 23 मार्च गुरुवार को उड़ गया है। आपने इसे किसी के घर पर या पेड़ पर देखा हो जो कि, मिठ्ठू-पुच्चू-बेटू बोलता है तो पता बताएं, जो भी व्यक्ति इसकी जानकारी देगा उसे एक हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा। यही नहीं, पुष्पा खरे ने रोते – रोते बताया कि, तोता उनके परिवार के सदस्य की तरह रहता था। 23 मार्च को अचानक तोता कहीं खो गया, जिसे हम ङर ओर तलाशने का प्रयास कर रहे हैं।