scriptकानून व्यवस्था को मजबूत करने पुलिसकर्मियों के बदले थाने | Police stations instead of policemen to strengthen law and order | Patrika News
दमोह

कानून व्यवस्था को मजबूत करने पुलिसकर्मियों के बदले थाने

कानून व्यवस्था को मजबूत करने पुलिसकर्मियों के बदले थाने

दमोहJul 09, 2020 / 08:30 pm

Sanket Shrivastava

21 police station in-charge and 85 head constables were replaced

Police stations instead of policemen to strengthen law and order

दमोह. जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किए हैं। इस बड़े फेरबदल के पीछे जिले में कानून व्यवस्था मजबूत का उद्देश्य है। बताया गया है कि स्थानांतरित हुए कई कर्मचारी एक ही स्थान पर वर्षों से पदस्थ थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी की गई स्थानांतरण सूची में कुल 63 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के स्थानांतरण किए गए हैं। 06 आरक्षकों का स्थानांतरण आदेश को संशोधित करके रोक दिया गया है। 63 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में सबसे ज्यादा रक्षित केंद्र दमोह से स्थानांतरित करके जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ किया गया है। रक्षित केंद्र दमोह में पदस्थ 05 एसआई को स्थानांतरित करके 03 को देहात थानाए 01 को थाना कोतवाली व 01 को रक्षित केंद्र दमोह;निर्भया मोबाइलद्ध में नवीन पदस्थापना दी है। दमोह रक्षित केंद्र में पदस्थ 04 सहायक उपनिरीक्षकों को स्थानांतरित करके 03 को कोतवाली थाना व 01 को बनवार चौकी थाना नोहटा में नवीन पदस्थापना दी गयी है। दमोह रक्षित केंद्र में पदस्थ 08 प्रधान आरक्षकों और 02 प्रधान आरक्षकों को थाना हिंडोरिया व थाना अजाक थाना से स्थानांतरित करके 01 को देहात थानाए 04 को थाना नोहटाए 03 को थाना कुम्हारीए 01 को थाना कोतवाली व 01 को जिला विशेष शाखा में नवीन पदस्थापना दी गयी है। इस फेरबदल में 43 आरक्षकों को भी स्थानांतरित किया गया है। इन 43 आरक्षकों में 11 महिला आरक्षक भी शामिल हैं। 11 महिला आरक्षकों समेत कुल 43 आरक्षकों को भी जिले के विभिन्न थानों में नवीन पदस्थापना दी गई है।

Hindi News / Damoh / कानून व्यवस्था को मजबूत करने पुलिसकर्मियों के बदले थाने

ट्रेंडिंग वीडियो