scriptजानिए.. किस पूर्व मंत्री के 80वें जन्मदिवस पर जिला प्रशासन ने रोपे 1100 पौधे | Plantation done in the district under Ankur campaign | Patrika News
दमोह

जानिए.. किस पूर्व मंत्री के 80वें जन्मदिवस पर जिला प्रशासन ने रोपे 1100 पौधे

अंकुर अभियान में शामिल पूर्व मंत्री

दमोहJul 30, 2021 / 10:53 pm

pushpendra tiwari

जानिए.. किस पूर्व मंत्री के 80वें जन्मदिवस पर जिला प्रशासन ने रोपे 1100 पौधे

80वें जन्म दिवस को प्रकृति संरक्षण दिवस के रूप में संपूर्ण जिले में मनाया

दमोह. मप्र शासन के पूर्व कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया के जन्म दिवस के अवसर पर छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा पौधा बैंक के विषेष सहयोग से अंकुर अभियानांतर्गत शहर के शिव शनि मंदिर परिसर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को 1100 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मेरे जन्म दिवस पर विभिन्न प्रकार के आयोजन होते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मेरे 80वें जन्म दिवस को प्रकृति संरक्षण दिवस के रूप में संपूर्ण जिले में मनाया गया है। अंकुर अभियान जिला प्रभारी व डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंषानुसार संपूर्ण प्रदेश में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। युवा समाजसेवी व पौधा बैंक दमोह के युवा संरक्षक कृष्णा पटैल ने कहा कि महामारी ने हमें प्रकृति से छेडख़ानी के दुष्प्रभाव बताने का कार्य किया है। आगामी दिनों में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में हम सभी को मिल सके इसके लिए पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन ही एकमात्र उपाय है।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला अधिकारी सुनीता यादव, जन अभियान परिषद जिला समंवयक संदीप गौहर, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज हर्ष श्रीवास्तव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुरागवर्धन हजारी, भाजयुमो महामंत्री भरत यादव, सीतेष जैन, अतुल श्रीवास्तव, छात्र क्रांति दल से जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेष रोहितास, त्रिलोक पटैल, शैलेष दुबे सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Hindi News / Damoh / जानिए.. किस पूर्व मंत्री के 80वें जन्मदिवस पर जिला प्रशासन ने रोपे 1100 पौधे

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.