
एमपी बोर्ड की परीक्षा में बड़ा बदलाव, परीक्षा में जाने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू हो रही है। 01 मार्च को 10वीं तो 02 मार्च को 12वीं की पहला पेपर है। परीक्षा का टाइम टेबल पहले ही जारी हो चुका है। माशिमं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देने में जुटा है। इस बार बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में माशिमं ने कई बड़े बदलाव किए। जो परीक्षार्थियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने इन बदलावों को परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से कराने वाला करार दिया है। बहरहाल शिक्षा विभाग के अधिकारी माशिमं के निर्देशानुसार परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और गणित के पेपर में ओएमआर कवर वाली उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं के केवल हिंदी के पेपर में ओएमआर कवर वाली उत्तर पुस्तिका मिलेगी। इन कॉपियों का मूल्यांकन भी अलग से होगा। ओएमआर शीट में गोले काले पेन से भरने होंगे। इस बार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले से पहुंचना होगा। 10वीं और 12वीं का परीक्षा सुबह 09 बजे से शुरू होगी। वहीं 8.45 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इनके अलावा और भी कई बदलाव बोर्ड परीक्षा में हुए हैं। माशिमं ने बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में जो बदलाव किए हैं, उनसे परीक्षार्थी अनजान हैं। यही वजह है कि परीक्षा के ऐन मौके पर बदलाव पता चलने पर परीक्षार्थियों को परेशानी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि परीक्षा से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलावों को लेकर परीक्षार्थियों को अवगत कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें केंद्र व स्कूल स्तर पर मानसिक रूप से भी तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक अधिकतर परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा में हुए बदलाव के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। जबकि परीक्षा शुरू होने में महज 04 दिन ही शेष हैं। फिलहाल इन दिनों बोर्ड परीक्षा की सामग्री वितरण की जा रही है। बताया गया है कि सामग्री का वितरण 24 से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच एहतियात के साथ सामग्री वितरित की जा रही है।
अब नहीं मिलेगी सपलीमेंट्री कॉपी
बोर्ड परीक्षा में जो बदलाव हुए उनमें एक प्रमुख बदलाव उत्तर पुस्तिका को लेकर भी हुआ। इस बार बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को 32 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। पहले यह 20 पेज की होती थी। तब पेज भरने पर सपलीमेंट्री भी मिल जाती थी। लेकिन इस बार 32 पेज में ही पूरा पेपर हल करना होगा। अब किसी भी परीक्षार्थी को सपलीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी।
पेपर के 4 सेट, सवाल वही, क्रम बदलेगा
नकल रोकने के लिए माशिमं ने बड़ा और अहम बदलाव पेपर के अलग-अलग सेट बनाकर किया। दरअसल माशिमं ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर 10वीं व 12वीं बोर्ड के पेपर सेट तैयार किए। अब पेपर के 04 सेट यानी ए, बी, सी और डी में विभाजित होंगे। हालांकि सभी पेपरों में एक जैसे ही प्रश्न होंगे। लेकिन उनका क्रम बदला रहेगा।
84 केंद्रों पर होगी परीक्षा
इस बार परीक्षा के लिए 01 केंद्र बंद कर 84 कर दिए। दरअसल इसके पीछे एक वजह है। पहले जिले में 84 ही केंद्र थे। मगर पिछले साल कलेक्टर ने तेंदूखेड़ा के स्कूल का 01 केंद्र दमोह में बनाकर 85 केंद्र कर दिए थे। इतनी दूर आने में परीक्षार्थी परेशान होते थे। हाइकोर्ट के आदेश पर इसे बंद कर तेंदूखेड़ा में कर दिया गया। जिससे अब फिर से 84 केंद्र हैं। वहीं केंद्रों के लिए 84 केंद्राध्यक्ष व 84 सहायक केंद्राध्यक्ष रैंडम पद्धति से चुनकर नियुक्त किए गए हैं।
10वीं-12वीं में 34 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे
बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 34 हजार 653 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें कक्षा 10वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 18 हजार 75 है। जबकि 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 16 हजार 578 है।
माशिमं ने इस बार बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए हैं। उसी हिसाब से तैयारी की जा रही है। जो बदलाव हुए, उनके बारे में स्कूल व केंद्र स्तर पर अवगत कराया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार से परीक्षा सामग्री का वितरण शुरू हुआ।
-डीके मिश्रा, बोर्ड परीक्षा प्रभारी दमोह
Published on:
26 Feb 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
