सीताबावली में भी अब प्रेशर से मिलेगा पानी, 100 परिवारों को मिलेगी राहत
नगरपालिका ने टंकी के साथ-साथ बॉल्व भी किए चेंज, डबल प्रेशर से जाएगा पानी दमोह. शहर में होने वाली जल सप्लाई में एक बड़ी समस्या पूरे क्षेत्र में पानी प्रेशर से नहीं पहुंचना हैं। जिससे कुछ क्षेत्र के लोग परेशान हैं। ऐसी ही समस्या से शहर के बजरिया 8 सीताबावली क्षेत्र के करीब 100 परिवार […]
सीताबावली में भी अब प्रेशर से मिलेगा पानी,
नगरपालिका ने टंकी के साथ-साथ बॉल्व भी किए चेंज, डबल प्रेशर से जाएगा पानी दमोह. शहर में होने वाली जल सप्लाई में एक बड़ी समस्या पूरे क्षेत्र में पानी प्रेशर से नहीं पहुंचना हैं। जिससे कुछ क्षेत्र के लोग परेशान हैं। ऐसी ही समस्या से शहर के बजरिया 8 सीताबावली क्षेत्र के करीब 100 परिवार के लोग जूझ रहे थे। जिसका समाधान अब नगरपालिका द्वारा कराया जा रहा है। जिससे इन परिवारों को अब डबल प्रेशर से पानी मिलेगा, ऐसा दावा है। इसके लिए नगरपालिका ने एक योजना तैयार कर काम भी शुरू कर दिया है। साथ ही दो दिन में टेंस्टिंग भी शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं इस समस्या के समाधान के साथ-साथ धरमपुरा क्षेत्र में भी प्रेशर बढ़ेगा।
टंकी का बदला वॉल्ब, लाइन करानी पड़ी रोड क्रॉस
बताया गया है कि पहले यहां धरमपुरा टंकी से पानी सप्लाई होती थी, जिसकी वजह से समस्या बनी थी। ऐसे में यहां की सप्लाई को गजानन टंकी से जोडऩे की योजना बनाई गई, लेकिन सड़क के दूसरी पार लाइन ले जाना वाधक बन रहा था। ऐसे में नगरपालिका ने गजानन टंकी लाइन से पाइप को कनेक्ट कर सड़क के दूसरी ओर ले जाया गया। साथ ही इसमें लाइन का वॉल्ब भी कनेक्ट कर दिया गया है। इतना ही नहीं 8 इंची इस पाइप लाइन में सपोर्टिंग लाइन भी डाली जा रही है। जिससे डबल प्रेशर बन सके और लोगों के घरों में प्रेशर से पानी पहुंच सके।
- काम जारी, जल्द शुरू होगी टेस्टिंग
बताया गया है कि काम जारी है। लाइन रोड क्रॉस कर चुकी है। वॉल्ब कनेक्ट किए जा रहे हैं। जल्द ही इससे के लिए टेस्टिंग भी शुरू हो जाएगी। इससे निश्चित ही पाइप लाइन में प्रेशर बढ़ जाएगा। इसके साथ ही धरमपुरा क्षेत्र में भी प्रेशर बढऩे की उम्मीद है।
वार्ड के लोग लगातार समस्या से जूझ रहे थे। इसके लिए योजना बनाकर काम किया जा रहा है। जल्द ही सीताबावली के लोगों को भी प्रेशर से पानी मिलेगा।
प्रदीप शर्मा, सीएमओ नगरपालिका दमोह
Hindi News / Damoh / सीताबावली में भी अब प्रेशर से मिलेगा पानी, 100 परिवारों को मिलेगी राहत