दमोह

नरवाई में आग रोकने अब सेलेलाइट से होगी निगरानी

प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, खेत मालिक रप 15 हजार तक का हो सकता है जुर्माना

दमोहNov 05, 2024 / 12:08 pm

Samved Jain

दमोह. फसलों की कटाई मुख्य रूप से कंबाईन हार्वेस्टर के माध्यम से होने, कंबाइन हार्वेस्टर से कटाई उपरांत फसल की नरवाई में आग लगाने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि होने और नरवाई में आग लगाने से भूमि की उर्वरा शक्ति में कमी के मामले सामने आ रहे है। जिस पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब जहां किसानों पर जुर्माना तक की कार्रवाई हो सकती है। वहीं खेतों पर सेलेलाइट से भी निगरानी रखी जाएगी।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा नरवाई में आग लगाने की घटनाओं की सेटेलाइट मेंपिग की जा रही है। ऐसे में सेटेलाइट से मिलने वाले इनपुट के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें किसानों के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि ये जुर्माना १५ हजार रुपए तक हो सकता है।
भूसा के लिए स्ट्रा रीपर का उपयोग अनिवार्य
जारी आदेशानुसार फसलों की कटाई में उपयोग किये जाने वाले कंबाईन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के उपयोग को अनिवार्य किया गया है। जिलें में गेंहू की नरवाई से किसान भूसा प्राप्त करना चाहते हैं तो उनकी मांग को देखते हुये स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के स्थान पर स्ट्रा रीपर के उपयोग को अनिवार्य किया जा सकता है। कंबाईन हार्वेस्टर के साथ एसएमएस या स्ट्रा रीपर में से कोई भी एक मशीन साथ में रहना अनिवार्य रहेगा। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी व सहायक कृषि अभियांत्रिकी दमोह निरंतर निगरानी रखेगें। साथ ही बिना स्ट्रा रीपर के कंबाईन हार्वेस्टर चलाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे। किसान स्ट्रा रीपर से भूसा बनाकर पशुओं के भोजन या भूसे के विपणन से अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पर्यावरण का भी रखा जाएगा ध्यान
पर्यावरण विभाग ने नोटिफिकेशन से नरवाई में आग लगाने की घटनाओं को प्रतिबंधित कर दंड अधिरोपित करने का प्रावधान किया गया है। नोटिफिकेशन से पर्यावरण सुरक्षा के लिए एनजीटी के निर्देश क्रम में धान व गेंहू की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाए जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जिसे तत्काल प्रभाव से संपूर्ण मध्यप्रदेश में लागू किए जाने के निर्देश है। निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर व्यक्ति निकाय को प्रावधानानुसार पर्यावरण क्षति पूर्ति राशि देय होगी।
इस तरह तय होगा जुर्माना
नरवाई जलाने के मामले में किसान जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन है, उन्हें 2500 रुपए प्रति घटना पर्यावरण क्षति पूर्ति अर्थदण्ड देय होगा। कृषक जिनके पास 2 एकड़ से अधिक एवं 5 एकड़ से कम जमीन हैं, उन्हे 5 हजार रुपए प्रति घटना अर्थदंड देय होगा। कृषक जिनके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन है, उन्हें 15 हजार रुपए प्रति घटना अर्थदंड देय होगा।
निगरानी दल का किया गठन
आदेश के परिपालन में निगरानी दल का गठन किया गया है। संबंधित क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी, संबंधित क्षेत्र का पटवारी व संबंधित क्षेत्र का कोटवार निगरानी दल के सदस्य होंगे। सेटेलाइट से प्राप्त प्रतिदिन की घटनाएं उप संचालक कृषि के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। घटना की जानकारी प्राप्त होने के 48 घंटे के अंदर निगरानी दल स्थल पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। तहसीलदार संबंधित अपचारी किसानों को युक्तियुक्त अवसर प्रदान कर एवं सुनवाई कर 15 दिवस के अंदर अर्थदंड अधिरोपित करेंगे।

Hindi News / Damoh / नरवाई में आग रोकने अब सेलेलाइट से होगी निगरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.