दमोह

रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को पानी, बिजली की व्यवस्था नहीं

दमोह/ बनवार. रेलवे विभाग के द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करने के लिए लगातार ही प्रयास किए जाते रहे हैं। तीसरी रेलवे लाइन के साथ मालगाडिय़ों की रफ्तार बढ़ेगी, तो वही मालगाडिय़ों व सुपरफास्ट ट्रेनों को आगे को निकालने के लिए स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेनों को खड़ा कर दिया जाता था। जिससे पेसेंजर ट्रेनें अक्सर लेट हो जाती थी, लेकिन अब मालगाडिय़ों को तीसरी लाइन से निकाला जाएगा।

दमोहJan 04, 2025 / 07:21 pm

हामिद खान

रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को पानी, बिजली की व्यवस्था नहीं

अंधेरे में बैठकर यात्री ट्रेन आने का करते है इंतजार, सगौनी स्टेशन का मामला
दमोह/ बनवार. रेलवे विभाग के द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करने के लिए लगातार ही प्रयास किए जाते रहे हैं। तीसरी रेलवे लाइन के साथ मालगाडिय़ों की रफ्तार बढ़ेगी, तो वही मालगाडिय़ों व सुपरफास्ट ट्रेनों को आगे को निकालने के लिए स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेनों को खड़ा कर दिया जाता था। जिससे पेसेंजर ट्रेनें अक्सर लेट हो जाती थी, लेकिन अब मालगाडिय़ों को तीसरी लाइन से निकाला जाएगा। कटनी-बीना रेलवे सेक्शन के अनेक स्टेशनों में तीसरी रेलवे लाइन कार्य के चलते यात्रियों को स्टेशनों पर मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं कोसों दूर नजर आ रही है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशनों पर पीने के लिए पेयजल व रोशनी के लिए बिजली की व्यवस्था तक यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। वहीं शौचालय का निर्माण नहीं होने से यात्री परेशान होते नजर आते है। कटनी-बीना रेल सेक्शन में अनेक स्टेशन ऐसे है। जहां अन्य निर्माण कार्य तो पूर्ण हो गए है, लेकिन पेयजल, बिजली व शौचालय की सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराने मे अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।
कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों सागौनी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है। जहां कंस्ट्रक्शन विभाग के द्वारा तीसरी लाइन के नए प्लेटफार्म पर बिजली व पानी की व्यवस्था कराई गई, परंतु अन्य प्लेटफार्म पर पेयजल के स्टेंड महज शोपीस बने हुए है। वहीं बिजली की व्यवस्था नहीं होने से प्लेटफार्मों पर शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। जिससे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और रात के समय मे अंधेरे में बैठकर यात्रियों को ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ता है। सगौनी रेलवे स्टेशन के आसपास के करीब दर्जन भर से अधिक गांव के ग्रामीण कटनी व बीना की ओर यात्रा करने पहुंचते है।
इसके साथ ही स्टेशन पर एक प्लेटफार्म के अलावा अन्य प्लेटफार्मों और पेयजल की व्यवस्था तक नहीं कराई गई है। जिससे यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। दूसरे प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को एक नंबर प्लेटफार्म पर जाकर पानी लाना पड़ता है। जबकि पूर्व में प्लेटफार्मों पर यात्रियों के लिए हैंडपंप लगे हुए थे, लेकिन ठेकेदारों व रेलवे के आईओडब्ल्यू विभाग ने प्लेटफार्म पर पेयजल की व्यवस्था कराए बीना ही हैंडपंप को बंद करा दिया गया, जिससे अब सगौनी स्टेशन से यात्रा करने आने वाले यात्रियों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है।
  • इनका कहना है
    पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य चल रहा है। प्लेटफार्मों पर बिजली व्यवस्था क्यों नहीं है, इसकी जानकारी आपको रेलवे का बिजली विभाग दे सकता है।
    अनिल चौधरी, असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर दमोह
सगौनी स्टेशन के प्लेटफार्मो पर पेयजल, बिजली व शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जिससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अरुण कुमार पांडे, स्टेशन मास्टर सगौनी

Hindi News / Damoh / रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को पानी, बिजली की व्यवस्था नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.