हटा. फसलों के दुश्मन नीलगायों ने अब पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ मैदानी इलाकों का रुख कर लिया है। कई इलाकों में फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। आतंक इतना बढ़ गया है कि कई भागों में तो किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। फसल चरने के अलावा उसे रौंदकर तहस-नहस कर रहे हैं। झुंड के झुंड खेतों में विचरण कर रहे इन जंगली जानवरों से किसानों के सामने बचाव के कोई उपाय नजर नहीं आ रहे हैं।
दमोह•Dec 27, 2024 / 08:20 pm•
हामिद खान
Hindi News / Videos / Damoh / Video नीलगायों ने अब पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ मैदानी इलाकों का किया रुख