25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज नौरादेही अभयारण्य की रानी को पहनाई जाएगी कॉलर आईडी

आईडी कॉलर पहनाए जाने के तुरंत बाद भी खुले जंगल में छोड़ा जा सकता है

2 min read
Google source verification
Nauradehi Wildlife Sanctuary Tigress Caller ID to be set up

Nauradehi Wildlife Sanctuary Tigress Caller ID to be set up

दमोह/तेंदूखेड़ा. नौरादेही अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाए जाने के सपने को साकार करने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों के चलते एक माह पहले कान्हा नेशनल पार्क ढाई वर्षीय बाघिन को नौरादेही अभयारण्य लाया गया था, इसके कुछ दिन बार बांधवगढ़ से साढ़े चार वर्षीय वयस्क बाघ को लाया गया। वैसे तो व्यस्क बाघ आईडी कॉलर पहनाए जाने के पहले ही सुरक्षा दीवार तोड़कर खुले जंगल में भाग निकला था, लेकिन कुछ दिनों बाद बाघ को पकड़कर आईडी कॉलर पहना दी गई। वहीं मंगलवार को अभयारण्य के बाड़ा में मौजूद बाघिन राधा को आईडी कॉलर पहनाईजानी है। इस संबंध में डीएफओ रमेशचंद्र विश्वकर्मा ने पत्रिका को बताया कि बाघिन को आज आईडी कॉलर विशेषज्ञों के द्वारा पहनाई जाएगी।


खुले में छोड़े जाने की प्लानिंग


डीएफओ विश्वकर्मा से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन को आईडी कॉलर पहनाए जाने के तुरंत बाद भी खुले जंगल में छोड़ा जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा भी हो सकता है कि वन कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से एक दो दिन के लिए बाघिन को बाड़ा के भीतर ही रखा जाए। ऐसा उन्होंने बाघिन की सुरक्षा के मद्देनजर किया जाना बताया है।


इधर सुरक्षा श्रमिक रख रहे बाघ की हरकतों पर नजर


वैसे तो वन कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से अभयारण्य में विचरण कर रहे व्यस्क बाघ की सुरक्षा व्यवस्था कुछ हद तक प्रभावित है, लेकिन बाघ की सुरक्षा को लेकर डीएफओ ने बताया है कि सुरक्षा श्रमिक व अधिकारी बाघ की हरकतों पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने समाचार लिखे जाने के समय बताया कि बाघ पूर्ण रूप से सुरक्षित है।


यहां से बढ़ सकते है बाघों का कुनबा


बाघिन को इस समय पूर्ण स्वस्थ्य होना बताया है, वही अधिकारियों के अनुसार एक माह से बाड़ा में रह रही बाघिन ने खुद को अब नौरादेही अभयारण्य की जलवायु के अनुकूल बना लिया है। डीएफओ के अनुसार बाघिन को छोड़े जाने के बाद बाघ से आकर्षण होने पर बाघों का कुनबा निश्चिततौर पर बढ़ जाएगा।


वर्जन


आज बाघिन राधा को आईडी कॉलर पहनाई जाना है, पूर्व में छोड़ा गया बाघ पूरी तरह सुरक्षित है, बाघ बाघिन का आकर्षण बढऩे पर बाघों की संख्या में निश्चित इजाफा होगा। हो सकता है बाघिन को तत्काल रिलीव न कर हड़ताल की वजह से एक दो दिन के बाद रिलीव करें।
रमेशचंद्र विश्वकर्मा, डीएफओ