12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर की सफाई व्यवस्था के नाम पर कलेक्टर को नपा का सफाई विभाग कर रहा गुमराह

विशेष अभियान के दौरान तीन दिनों से नहीं उठा कई जगहों से कचड़ा, लगे बड़े बड़े ढेर

2 min read
Google source verification

दमोह

image

rakesh Palandi

Mar 17, 2020

nagar palika damoh

जबकि हकीकत यह है कि कलेक्टर को शहर की वास्तविक सफाई व्यवस्था की जानकारी से सफाई विभाग के द्वारा गुमराह किया जा रहा है। सोमवार की बात करें तो शहर के घंटाघर से पलंदी चौराहा जाने वाले मार्ग पर तीन जगहों पर कचरे के बड़े बड़े ढेर लगे हुए हैं।

nagar palika damoh

पलंदी चौराहा से धगट चौराहा मार्ग पर भी तीन अलग अलग स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इसी तरह पथरिया फाटक पर शिव शक्ति मंदिर के समीप, महाकाली चौराहा से कछयाना मोहल्ला आने वाले मार्ग पर दो अलग अलग स्थानों पर धगट चौराहा से जैन धर्मशाला की ओर जाने वाले मार्ग पर व अन्य स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं।

nagar palika damoh

मौके पर जब इस संबंध में लोगों से बात की तो पलंदी चौराहा के समीप रहने वाले लोगों ने बताया है कि पिछले तीन दिनों से कचरा नहीं उठाया गया है, इसलिए कचरा काफी मात्रा में एकत्र हो चुका है।

nagar palika damoh

यही जानकारी अन्य स्थानों के लोगों द्वारा दी गई है। लोगों का कहना है कि रंग पंचमी पर्व से कचरा नहीं उठाया गया है।

nagar palika damoh

वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर को यह जताने का सफाई विभाग द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है कि कलेक्टर निर्देश पर शहर में विशेष सफाई अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। सोमवार को सफाई विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार कहा गया है कि शहर के सिविल वार्ड नं 02, कलेक्टर कार्यालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास, सिविल वार्ड नं 07 सिविल, क्रमांक 09, वार्ड नं. 20 व बजरिया 01 में सफाई का कार्य कराया गया है।