शुक्रवार को दमोह में सागर लोकायुक्त की टीम ने सहकारिता विभाग के ऑडिटर आरपी कोरी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर ऑडिटर आरपी प्रजापति ने खिरिया मडला समिति प्रबंधक जीवन लाल पटेल से ऑडिट के एवज में रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत जीवन लाल पटेल ने सागर लोकायुक्त कार्यालय में की थी।
यह भी पढ़ें
खेत में सब्जी की जगह निकले चमचमाते हीरे, किसान की चमकी किस्मत
लोकायुक्त ने आवेदक जीवन लाल पटेल की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 15 हजार रूपए लेकर रिश्वतखोर ऑडिटर आरपी कोरी के पास भेजा। जैसा ही आरपी कोरी ने रिश्वत के पैसे लिए तो सादी वर्दी में मौजूद लोकायुक्त की टीम न उसे रंगेहाथों धरदबोचा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।