जानकारी के मुताबिक, यह मामला मडियादो का है। यहां अजगर के मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि मदन सैनी अपने मवेशियों को देखने के लिए बाहर घर से बाहर निकला था। इसी दौरान उसने अजगर को घूमते देखा। जिसके उसने अपने परिजनों को बुलाया, लेकिन तबतक अजगर पास खड़ी जीप के इंजन में जा घुसा। कड़ी मशक्कत के बाद जाकर सांप जीप की इंजन में मिला।
इंजन से लिपटा था अजगर
अजगर पास में खड़ी जीप में घुस गया। जिसके बाद काफी तलाश के बाद जब जीप का बोनट खोला गया तो वह इंजन से लिपटा हुआ था। इसके बाद सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया। फिर कहीं जाकर अजगर हाथ आया।
बता दें कि, आसापास लोगों ने बताया कि यहां दो दिन पहले ग्रामीणों को 10 फीट से ज्यादा लंबा अजगर देखने को मिला था। जो कि अभी तक हाथ नहीं आया है। इसके चलते इलाके में दहशत बनी हुई है।