दमोह

दरिंदगी का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाई नाबालिग, दे दी जान

MP Crime News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां 11वीं छात्रा ने सुसाइड कर लिया है।

दमोहDec 06, 2024 / 03:13 pm

Himanshu Singh

MP Crime News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां 11वीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि स्कूल के ही चार छात्रों में मिलकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया और उसका वीडियो भी बनाया। जिसके बाद अब पुलिस ने पिता के आरोपों पर दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह पूरा मामला पथरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पिता ने 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी रवि सेन और राकेश पटेल के खिलाफ पास्को एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

पिता बोले- खेत से लौटा तो फंदे पर झूलती मिली लड़की


जब पिता ने पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए अपने बेटे को रवि सेन और राकेश पटेल के पास भेजा। जहां उन्होंने बेटे को अपनी बातों में घुमाते हुए कहा कि हमने कोई वीडियो नहीं बनाया है। इसके बाद पिता ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत कर दी। इसके बाद जब शाम को खेत चला गया। फिर लौटा तो देखा कि रिश्तेदार घर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बेटी कमरे में गई और फांसी के फंदे पर झूल गई।
आगे पिता ने बताया कि मुझे कई लोगों से जानकारी मिली है कि आरोपी रवि और राकेश मेरी बेटी को अपने साथ स्कूल से पहाड़ी पर लेकर गए थे। इस दौरान उसके साथ दो छात्र और थे। आरोपियों ने दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बनाया और मेरी बेटी को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Damoh / दरिंदगी का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाई नाबालिग, दे दी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.