दमोह

मोहन कैबिनेट कल, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मुहर

MP CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट के लिए एमपी के दमोह जिले में बने तीन हेलिपैड, गोंड रानी दुर्गावती को समर्पित रहेगी कैबिनेट बैठक, इन बड़े प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी..

दमोहOct 04, 2024 / 11:44 am

Sanjana Kumar

mp cm mohan yadav cabinet meeting 5 october

MP CM Cabinet Meeting at Singrampur: सिंग्रामपुर के पास सिंगौरगढ़ किला (Singoregarh fort) को राजधानी बनाने वाली गौंड शासिका रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) के वैभव को मोहन सरकार और बढ़ाएगी। वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से दमोह के पीएमश्री कॉलेज का नाम उनके नाम पर किया जा सकता है।
नया सीएम राइज स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन की सौगात भी दी जा सकती है। क्षेत्र में सिंचाई की बड़ी परियोजना या मौजूदा परियोजना का विस्तार हो सकता है।

मोहन कैबिनेट की शनिवार को सिंग्रामपुर में होने वाली कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। पिछले साल रानी दुर्गावती की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी जबलपुर आए थे। तब उन्होंने बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया था।
मोहन सरकार भी रानी दुर्गावती की जयंती (Rani Durgavati Jayanti) को ऐतिहासिक बनाने के लिए काम कर रही है। इसलिए रानी ने दमोह के पास सिंग्रामपुर से सटे जिस सिंगौरगढ़ किले को राजधानी बनाया, उस पर सरकार ने ध्यान बढ़ाया।

यह भी होगा

संकट के साथी और दमोह हेल्पलाइन मोबाइल ऐप का शुभारंभ। विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों का समान। बाढ़ में बचाव कार्य करने वालों का समान, दमोह दर्शन पुस्तक का विमोचन।

दमोह पहला ऐसा जिला जिसका विजन दस्तावेज बनेगा

भविष्य के दमोह का खाका खींचेगी। इसी आधार पर विकास।

रानी दुर्गावती के नाम से दी जा रही छात्रवृत्ति योजनाओं के विस्तार से जुड़े प्रस्ताव

सिंग्रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में शासकीय भवनों व इमारतों के नाम नए सिरे से महापुरुषों के नाम पर रखे जा सकते हैं
सामाजिक क्षेत्र से जुड़े शोध केंद्र की स्थापना हो सकती है।

जमीन अधिग्रहण कर दुर्गावती के भव्य पार्क से जुड़ा प्रस्ताव भी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि सिंग्रामपुर को उसका असली मान-समान दिलाएंगे।
सागर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र कुमार रावत और आईजी प्रमोद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से सिंग्रामपुर में लिया तैयारियों का जायजा।

नए सीएस अनुराग जैन की पहली कैबिनेट

एमपी के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मोहन कैबिनेट की इस बैठक में नए मुख्य सचिव अनुराग जैन पहली बार कैबिनेट सचिव के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही राज्य सरकार के 50 मंत्री और अफसर भी इस बैठक में शामिल होंगे। इन सभी वीवीआईपी के लिए खास तैयारियां की जा रहीं हैं। 3 हेलिपेड बनकर तैयार हो चुके हैं। सागर कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र कुमार रावत और आईजी प्रमोद कुमार वर्मा ने तैयारियों का जायजा ले लिया है।

अब तक प्रस्तावित शेड्यूल

दमोह के सिंग्रामपुर पहुंचते ही सबसे पहले कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी।

-रानी दुर्गावति की प्रतिमा का लोकार्पण होगा।

-1.29 लाख करोड़ लाडली बहनों के खातों में पैसा ट्रांसफर होगा।
-पीएम उज्जवला योजना का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

-सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन और अन्य लाभ का पैसा भी ट्रांसफर किया जाएगा।

-स्वसहायता समूह और लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं की सभा होगी।
-एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत सीएम मोहन यादव और अन्य मंत्री 50 पौधे लगाएंगे।

-मंत्रियों के साथ सीएम किले में जाकर रानी दुर्गावती का पूजा स्थल भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: MP में मिले प्राकृतिक गैस के अथाह भंडार, अब सस्ती होंगी LPG और CNG!

संबंधित विषय:

Hindi News / Damoh / मोहन कैबिनेट कल, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मुहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.