scriptमथुरा जा रही बस पलटी, 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर | mp accident news Mathura going passenger bus overturned, 9 passengers injured, condition of two critical | Patrika News
दमोह

मथुरा जा रही बस पलटी, 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

MP Accident News: मध्यप्रदेश के सिवनी से मथुरा जा रही बस दमोह में पलट गई है। जिसमें 9 यात्री घायल हो गए और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दमोहDec 09, 2024 / 02:41 pm

Himanshu Singh

damoh news
MP Accident News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के बड़ा मामला सामने आया है। जहां सोन नदी के पुल के पास सोमवार को सुबह-सुबह बस पलट गई। बस में 17 के करीब यात्री सवार थे। जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल के लिए दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।
दरअसल, सिवनी जिले के लखनादौन से तीर्थ यात्री मथुरा जा रहे थे। तभी यात्रियों की गाड़ी पलट गई। यह पूरा मामला नोहटा थाना अंतर्गत पुल के पास सोमवार की सुबह करीब चार बजे हुआ। बस में करीब 17 यात्री सवार थे। जिसमें 9 यात्री घायल हो गए। जिसमें से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दमोह में अबतक हो चुके हैं इतने सड़क हादसे


दमोह जिले में सड़क हादसे ने लोगों की चिंता बढ़ाई है। साल 2024 के इन 11 महीनों में 266 के करीब मौतें हो चुकी हैं। हर महीने सड़क हादसे में लगभग 24 से अधिक मौतें हो रही हैं। ये आंकड़े पुलिस मुख्यालय से मिले हैं। जिसमें जनवरी के नवंबर तक में करीब 914 सड़क हादसे हुए हैं।

Hindi News / Damoh / मथुरा जा रही बस पलटी, 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो