दमोह में अबतक हो चुके हैं इतने सड़क हादसे
दमोह जिले में सड़क हादसे ने लोगों की चिंता बढ़ाई है। साल 2024 के इन 11 महीनों में 266 के करीब मौतें हो चुकी हैं। हर महीने सड़क हादसे में लगभग 24 से अधिक मौतें हो रही हैं। ये आंकड़े पुलिस मुख्यालय से मिले हैं। जिसमें जनवरी के नवंबर तक में करीब 914 सड़क हादसे हुए हैं।