छह पैरों वाली ये बछिया पूरे गांव में कोतूहल का विषय बन गई है। कुछ ग्रामीण तो इस बछिया की पूजा भी करने लगे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बछिया की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। वो अपनी मां का दूध तक नहीं पी पा रही है। बता दें कि बरोदा गांव में दो दिन पहले एक गाय ने 6 पैरों वाली इस बछिया को जन्म दिया है। वो अपनी मां का दूध नहीं पी रही है, जिसके चलते ग्रामीण रुई के जरिए उसे दूध पिलाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हरदा फैक्ट्री में धमाकों की वजह आई सामने, अग्रवाल बंधुओं की इस लापरवाही ने ली कई जानें
दर्शन करने वालों का लगा तांता
बता दें कि गांव के रहने वाले घसोटी कोरी के घर दो दिन पहले गाय ने छह पैरों वाली इस अनोखी बछिया को जन्म दिया है। जन्म के साथ ही उसमें विक्रति है। छह पैर होने के कारण बछिया के मल-मूत्र निकालने का रास्ता ही नहीं था। इसे लेकर बुधवार को डॉक्टरों ने उसका छोटा सा ऑपेरशन किया, जिसके बाद उसने मल-मूत्र का त्याग करना शुरू किया। लेकिन, अब भी अपनी मां का दूध नहीं पी रही है। ग्रामीण रुई के जरिए उसे दूध पिलाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उसकी पूजा भी कर रहे हैं। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आज तक छह पैरों वाला कोई जानवर नहीं देखा। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस बछिया को देखने आ रहे हैं।