दमोह

पागल सियार की दहशत : पुलिसकर्मी के साथ दो लोगों पर कर चुका है हमला, डर के साये में शहरवासी

शहर के मडियादो बस स्टैंड पर पागल सियार ने पुलिसकर्मी के साथ साथ एक अन्य युवक पर हमला कर दिया।

दमोहNov 09, 2022 / 04:04 pm

Faiz

पागल सियार की दहशत : पुलिसकर्मी के साथ दो लोगों पर कर चुका है हमला, डर के साये में शहरवासी

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह शहर एक पागल सियार से दहशत में है। ये पागल सियार शहर के लोगों पर हमला कर रहा है। बताया जा रहा है कि, अबतक वो तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। मंगलवार रात को भी शहर के मडियादो बस स्टैंड पर पागल सियार ने पुलिसकर्मी के साथ साथ एक अन्य युवक पर हमला कर दिया। सियार के हमले में मडियादो थाना में पदस्थ जवान देवकरण सिंह जख्मी हो गए, जिन्हें अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।


इसके अलावा, पागल सियार ने बस स्टैंड पर आए एक अन्य ग्रामीण आनंद शर्मा पर भी हमला किया है, हालांकि आनंद शर्मा उसके हमले से बाल-बाल बच गए। उन्हें सिर्फ मामूली खरोचें ही आई हैं। वहीं, पागल सियार की स्कीयता की जानकारी आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद इलाके के लोगों में डर देखा जा रहा है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को घर में ही रहने की नसीहत की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- Eat Right Station पर खुले में बिक रहा खाने – पीने का सामान, अचानक पहुंचे DRM ने लिया एक्शन

 

पहले भी आसपास गांव में हमला कर चुका है सियार

आपको बता दें कि, शहर के मडियादो इलाके में सियार के हमले की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी इलाके से सटे दिगी और पाठा गांव में भी लोगों पर आवारा सियार द्वारा हमला कर घायल करने के मामले सामने आ चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें- खाद से भरा ट्रक पलटा तो मच गई लूट, सिर पर बोरियां रखकर दौड़ते दिखे किसान, VIDEO

 

तीन बहनों के इकलौता इकलौते मासूम भाई को कार ने रौंदा, देखें वीडियो

Hindi News / Damoh / पागल सियार की दहशत : पुलिसकर्मी के साथ दो लोगों पर कर चुका है हमला, डर के साये में शहरवासी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.