दमोह लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। भाजपा-कांग्रेस के बाद अब तीसरे प्रत्याशी ने मैदान में दस्तक दी है। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर दुर्गा मौसी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म खरीदा है। उनका कहना है कि लोगों की मंशा है कि वह चुनाव लड़ें इसलिए उन्होंने नामांकन पत्र लिया है और गुरूवार को उसे जमा करेंगी। बता दें कि दुर्गा मौसी कटनी जिले से जनपद सदस्य हैं और सात साल तक मुडवारा तहसील के कनवारा गांव की सरपंच भी रह चुकी हैं। उन्हें 2019 में प्रयागराज में कुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि मिली थी।
Lok Sabha elections 2024 से ठीक पहले भाजपा नेता को 140 करोड़ रूपए का नोटिस, ये है मामला
बता दें कि दुर्गा मौसी के चुनाव मैदान में उतरने के बाद दमोह सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है। दमोह में भाजपा की ओर से राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस की तरफ से तरवर सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया गया है। दमोह लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
देखें वीडियो- राहुल गांधी के आग वाले बयान पर मचा सियासी बवाल