दमोह

सुबह 6 बजे ही खाद के लिए घर से निकले, मिलते-मिलते हो गई दोपहर

दमोह. खरीफ फसल के लिए रैक आने बाद किसानों को खाद का वितरण होने लगा है। खाद वितरण केंद्र में लगे किसान बोले कि पता चला था कि खाद का मिल रई है सो हम तो सुबह से चाय पीके सीधे 6 बजे निकर आए थे। इते लाइन में बैठ गए और काउंटर खुलने के कछू देर बात हमें खाद मिल गई।

दमोहNov 16, 2024 / 01:57 am

हामिद खान

महीनों से परेशान किसानों को अब मिल रही डीएपी

महीनों से परेशान किसानों को अब मिल रही डीएपी
दमोह. खरीफ फसल के लिए रैक आने बाद किसानों को खाद का वितरण होने लगा है। खाद वितरण केंद्र में लगे किसान बोले कि पता चला था कि खाद का मिल रई है सो हम तो सुबह से चाय पीके सीधे 6 बजे निकर आए थे। इते लाइन में बैठ गए और काउंटर खुलने के कछू देर बात हमें खाद मिल गई। सुबह से दोपहर हो गई। अब जाहे घरे सो खाना खेहैं।
यह कहना था कि मारा गांव से आए किसान हल्लू कुर्मी का, जो खाद के लिए महीने भर से परेशान था। इस बार जैसे ही उसे पता कि खाद आ गई है तो वह सब काम छोड़कर सुबह से ही खाद लेने पहुंच गया और उसे डीएपी मिल भी गई है। इसी तरह अन्य किसान भी खाद वितरण केंद्रों पर बैठे नजर आए।
किसान बोले: महीने भर से कर रहे इंतजार
किसान पटेल ने बताया कि डीएपी का इंतजार महीने भर से किया जा रहा है। इसके पहले जब डीएपी आई थी जब उन्हें नहीं मिल पाई थी। ऐसे में उनकी बोवनी का कार्य पिछड़ गया था। इस बार पहले से ही आकर बैठ गए और डीएपी मिल भी गई है।
किसान ङ्क्षसह ने बताया कि आज सुबह से आ तो गए थे। सुबह से ओवरब्रिज के पास वाला केंद्र बंद था, इसके बाद हम तीन गुल्ली आ गए। जहां काफी भीड़ थी, लेकिन पता चला कि खाद वितरण हो रहा है। इसके बाद उन्हें भी खाद मिल गई।
खाद वितरण व्यवस्था के तहत शुक्रवार को गुरुनानक जयंती का अवकाश होने के कारण बंद था, लेकिन किसानों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर और विपणन प्रबंधक ने छुट्टी के दिन भी खाद वितरण व्यवस्था कराई गई। जिससे शुक्रवार को १ हजार से अधिक किसानों को डीएपी और यूरिया उपलब्ध हो गई है।
सुबह से ही पहुंच गए थे किसान
पत्रिका ने वितरण शुरू होने के पहले सुबह १० बजे वितरण केंद्र तीन गुल्ली का जायजा लिया। यहां १०० से अधिक बैठे नजर आए। किसान काउंटर खुलने से पहले ही बैठकर लाइन में लगे नजर आए। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए किसानों में कोई सुबह ५ बजे घर से निकलना बताया तो कोई ७ बजे। सभी को उम्मीद थी कि जल्दी आने पर जल्दी खाद मिल जाएगी, लेकिन ११ बजे काउंटर खुलने के बाद सभी एक के पीछे एक लाइन में लगे और इसके बाद उन्हें डीएपी मिल सकी।
दो दिन बंद रहेगा खाद वितरण
जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण खाद का वितरण सभी केंद्रों पर बंद रहेगा। किसानों से कहा गया है कि सोमवार को ही खाद वितरण केंद्रों पर पहुंचे।
अवकाश के दिन कुछ समस्याएं रहती हैं, लेकिन किसानों की जरूरत को देखते हुए वितरण केंद्र पर खाद का वितरण किया गया है। अधिक से अधिक किसानों को खाद वितरित की गई है। शनिवार व रविवार को वितरण बंद रहेगा।
इंद्रपाल सिंह राजपूत, प्रबंधक विपणन

संबंधित विषय:

Hindi News / Damoh / सुबह 6 बजे ही खाद के लिए घर से निकले, मिलते-मिलते हो गई दोपहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.