दमोह. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां हैरानी की बात यह है कि सीएमएचओ कार्यालय के डेंगू मरीजों के आंकड़े १६४ पर ही अटके हुए है। इधर, मलेरिया विभाग का दावा है कि अक्टूबर महीने में ३६ वार्डों में लार्वा सर्वे पूर्ण हो चुका है। जबकि असल में सच्चाई यह है कि शहर के किसी भी वार्ड में डोर-टू-डोर लार्वा सर्वे नहीं हुआ है। हां, जिन वार्डों में डेंगू मरीज मिले हैं। उन वार्डों में संबंधित मरीज के घर व आसपास के घरों में टीम ने लार्वा सर्वे किया है और दवाओं का छिड़काव किया है।
पत्रिका ने मलेरिया विभाग के लार्वा सर्वे की हकीकत जानने के लिए कुछ वार्डों में लोगों से बात की। शहर के पुराने वार्डों की बात करें तो बिलवारी वार्ड बजरिया नंबर ३ निवासी आकाश सेन, बजरिया दो निवासी अमित रायकवार, गढ़ी मोहल्ला निवासी आवेद खान, शोभा नगर निवासी अभिषेक बंसल, फुटेरा वार्ड निवासी सौरभ से जब डेंगू के लार्वा सर्वे के संबंध में बात की तो उन्होंने घर-घर लार्वा सर्वे होने की बात से इनकार किया। उनका कहना था कि यहां पर स्वास्थ्य विभाग की कोई भी टीम नहीं आई है। वार्डों में मच्छर बहुत बढ़ गए हैं। फॉगिंग से दवाओं का छिड़काव तक नहीं हुआ है।
सीएमएचओ ने डेंगू की रोकथाम के लिए पुन: एडवाइजरी जारी की है। लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरुक रहने को कहा है। घरों व घर के आसपास पानी जमा न होने देने की सलाह दी है। छत और घरों के छोटे-बडे कंटेनरों को प्रति तीन दिवस में पानी को खाली कर सफाई करने की बात कही है।
फाङ्क्षगग मशीन खराब, अभी तक नहीं हुई चालू शहर में मच्छरों की रोकथाम करने वाली फॉगिंग मशीन खराब पड़ी हुई है। मलेरिया विभाग की माने तो वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नगर पालिका से फाङ्क्षगग मशीन मांगी गई है। नगर पालिका ने फाङ्क्षगग मशीन का केमिकल उपलब्ध करा दिया गया है। विभाग ने जिले के समस्त ब्लाकों में स्थाई, अस्थाई जलस्त्रोंतो में भी एक लाख पच्चीस हजार गम्बूसिया मछली डाले जाने का दावा किया है।
यह है विभाग के आंकड़े जिले में डेंगू एनएस-1 एलाईजा से जांच उपरांत डेंगू के 164 केस सामने आए हैं। दमोह में 55, हिण्डोरिया में 52, बाकी अन्य ब्लाकों में 5 से 7 केस मिले हैं।
१३२ कंटेनर कराए खाली स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि टीम ने २८२६ घरों में सर्वे किया है। जहां पर 9478 कंटेनरों की जांच की। 188 कंटेनरों में डेंगू का लार्वा पाया है। 132 कंटेनर खाली कराए गए हैं। 56 कंटेनरों में टेमोफास डाले गए हैं। इधर, जिला मलेरिया आफिसर ने बताया कि माह अक्टूबर में दमोह शहरी क्षेत्र के डेंगू पाजीटिव केसों को मिलाकर 36 वार्डो का लार्वा सर्वे किया जा चुका है।