दमोह

Ukraine Russia War : बंकर में छिपकर खुद को बचाए हुए है भारतीय छात्र, ये चीजें खाकर कर रहा गुजारा

-रूस और यूक्रेन वॉर के बीच फंसे एमपी के कई छात्र-बंकर में छिपकर खुद को बचाए हुआ है दमोह का छात्र-नमकीन खाकर करना पड़ रहा है गुजारा-किसान ने बेटे को बचाने की लगाई सरकार से गुहार

दमोहFeb 26, 2022 / 05:23 pm

Faiz

Ukraine Russia War : बंकर में छिपकर खुद को बचाए हुए है भारतीय छात्र, ये चीजें खाकर कर रहा गुजारा

दमोह. रूस और यूक्रेन के बीच वॉर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार ही रूस यूक्रेन के कई इलाकों को अपने कब्जे में लेता जा रहा है। ऐसे हालात में अब भी सैकड़ों की संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन में जारी बमबारी के बीच फंसे हुए हैं। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा ब्लॉक के हरदुआ उमराव गांव में रहने वाला आशीष पटेल यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। इस समय युद्ध शुरू हो जाने पर वह बंकर में रह रहा है। नमकीन खाकर गुजारा कर रहा है। इस बात की जानकारी उसने स्वयं ही अपने माता-पिता से बातचीत के दौरान दी।

हरदुआ उमराव गांव के किसान कमलेश पटेल ने बताया कि. उनका बेटा आशीष पटेल एमबीबीएस की पढ़ाई करने 2019 में यूके्रन गया था। वो अपने तीसरे साल की पढ़ाई कर रहा है। हटा भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल से उन्होंने बात की थी और केंद्र सरकार तक बात पहुंचाने की गुहार लगाई थी, जिस पर उनकी बात केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के माध्यम सरकार तक पहुंचाई गई है। उनकी पुत्र से बातचीत हुई है, वो बंकर में छुपा हुआ है, आसपास युद्ध हो रहा है। खाने-पीने की दिक्कत हो रही है, वो नमकीन खाकर जैसे तैसे अपना गुजारा कर रहा है। उनकी सरकार से मांग है कि, जल्द से जल्द उसे वापस भारत लानेकी व्यवस्था करें।

 

यह भी पढ़ें- देश की धरती पर कदम रखते ही रो पड़ी यूक्रेन से लौटी आफरीन, तनाव के हालात पर दिया बड़ा अपडेट


आशीष की मां की सरकार से गुहार

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88b2ch

आशीष की मां गायत्री पटेल ने कहा कि, उसके बेटे के साथ सभी छात्रों को विशेष प्लेन से देश वापसी कराई जाए। सरकार को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए। वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल ने कहा कि, उन्होंने स्वयं आशीष के माता-पिता के पास जाकर पूरी जानकारी ली। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को अवगत कराया है, जिन्होंने पीएमओ और विदेश मंत्रालय को आशीष पटेल के संदर्भ में जानकारी दे दी है।

Hindi News / Damoh / Ukraine Russia War : बंकर में छिपकर खुद को बचाए हुए है भारतीय छात्र, ये चीजें खाकर कर रहा गुजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.