फिलहाल, आग लगने के शुरुआती कारणों का तो पता नहीं चल सका है लेकिन, अज्ञात कारणों से लगी आग दोपहर की गर्म तेज हवाओं के कारण विकराल होती जा रही है, जिसने जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। तेज हवाओं के कारण वन अमले को आग बुझाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- गुजरात से होली मनाने एमपी आ रहे 30 लोगों से भरा वाहन पलटा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 14 गंभीर
जंगल मे आग लगने से कई वन्य जीवों के रहवास भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही। क्योंकि टाइगर रिजर्व के इस जंगल में बाघ तो है ही, साथ ही साथ तेंदुए, नीलगाय और चीतल जैसे कई वन्यजीव हर समय सक्रीय रहते हैं।