दमोह

बजरंगबली का चमत्कार-भारी बारिश में ढह गया पूरा मंदिर नहीं हिले हनुमान

प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है, जिससे कारण नदी नाले उफान पर हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दे दी गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश के दमोह जिले में ऐसी घटना हुई, जिसे देखकर लोग बजरंगबली का चमत्कार मान रहे हैं, दरअसल बाढ़ के कारण हनुमानजी का पूरा मंदिर ढह गया, लेकिन हनुमानजी की प्रतिमा वहीं खड़ी है। ये देखकर लोग भी आस्था से हनुमानजी के सामने शिश झुकाते नजर आया।

दमोहAug 05, 2023 / 03:21 pm

Subodh Tripathi

,

पिछले कुछ दिनों से एमपी में बारिश का कहर टूट रहा है, कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश होने के कारण त्राही-त्राही मची है, लोग बारिश के कहर से बचने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक में स्थित रोहणी गांव में लोगों को भारी बारिश के दौरान बजरंगबली का चमत्कार देखने को मिला। यहां भारी बारिश के कारण पूरा गांव जलमग्न हो गया, इस दौरान गुरैया नदी में भी बाढ़ आ गई, वहीं समीप में हनुमानजी का मंदिर बना था, जो बारिश के कारण पूरा का पूरा ढह गया, इस बारिश के कारण जहां मंदिर पूरा ढह गया, वहीं हनुमानजी की प्रतिमा जस की तस है, बाढ़ के कारण पानी का बहाव काफी तेज है, लेकिन हनुमानजी की प्रतिमा को वह हिला नहीं सका, हनुमानजी की प्रतिमा के आसपास मंदिर का मलबा नजर आ रहा है।

 

 

फिर से बनेगा वहीं मंदिर
भारी बारिश के कारण भले ही मंदिर गिर गया, लेकिन इस घटना से श्रद्धालुओं की आस्था और बढ़ गई है, उन्होंने तय कर लिया है कि बारिश का पानी कम होने के बाद फिर से वहीं मंदिर बनाएंगे।

कहा जाता है कि कलयुग में हनुमानजी ही एक ऐसे देवता हैं जो आज भी सशरीर पृथ्वी पर मौजूद हैं, बजरंगबली हनुमान श्री राम के भक्त हैं, वहीं हनुमानजी की पूरी दुनिया भक्त है। कलयुग में हनुमानजी की पूजा अर्चना करना काफी फलदायी माना जाता है। ऐसे में भारी बारिश के दौरान हुआ ये चमत्कार देखकर श्रद्धालुओं की आस्था और भी बढ़ गई है।

Hindi News / Damoh / बजरंगबली का चमत्कार-भारी बारिश में ढह गया पूरा मंदिर नहीं हिले हनुमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.