दमोह

शर्मनाक, बर्थडे पार्टी में जा रही 12 साल की मासूम के साथ गैंग रेप, परिचित है आरोपी

Damoh Gang Rape : मध्यप्रदेश के देमोह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिससे आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई।

दमोहJan 11, 2025 / 05:52 pm

Avantika Pandey

Damoh Gang Rape

Damoh Gang Rape : मध्यप्रदेश के देमोह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिससे आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची अपने चचेरे भाई के जनदिन में जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन रास्तें में तीन लोगों ने उसके साथ रेप(Damoh Gang Rape) जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता के परिचित बताए जा रहे है। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर आरही है।
ये भी पढें -बेरहम टीचर: पीट-पीट कर स्टूडेंट का किया ऐसा हाल, जिसने भी देखा सन्न रह गया

12 साल की मासूम हुई हवस का शिकार

बता दें कि ये पूरा मामला(Damoh Gang Rape) एमपी के देमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी मनीष कुमार के मुताबिक, ’12 साल की मासूम अपने चचेरे भाई के घर बर्थडे पार्टी में जा रही थी। रास्तें में उसके एक परिचित ने उसे रोका और अपने दो साथियों के साथ जबरन कार में बैठा लिया। तीनों आरोपियों ने बच्ची को तालाब के पास एक सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजन को घटना की जानकारी दी।’
ये भी पढें – खुशखबरी, एमपी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलेगी क्रूज

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

ये भी पढें – 10वीं-12वीं पास युवकों ने जंगल में जमाया था ठगी का सेटअप, पुलिस भी हैरान
मासूम से घटना का पता लगते ही उसके परिजन देहात थाने पहुंचे और तीनों आरोपियों(Damoh Gang Rape) की शिकायत की। पीड़िता के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है। पुलिस मामले आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Damoh / शर्मनाक, बर्थडे पार्टी में जा रही 12 साल की मासूम के साथ गैंग रेप, परिचित है आरोपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.