scriptहर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ गगन | Gagan resonates with the hail of Har-Har Mahadev in bandakpur damoh | Patrika News
दमोह

हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ गगन

बांदकपुर और जटाशंकर में भक्तों ने घंटों इंतजार कर पाए दर्शन, किया अभिषेक पूजन

दमोहJul 10, 2017 / 09:10 pm

गुलशन पटेल

Damoh Hindi News, Damoh News, Date of Saawan Month

Damoh Hindi News, Damoh News, Date of Saawan Month 2017, Bandakpur Tirtha, Live from Bandakpur, Jatashankar Damoh, Religious News, Importance of Savan Monday, Savan Monday Law of Worship

दमोह. सुबह से सावन की हल्की बौछार के साथ सावन माह का शुभारंभ हो गया हैं। सावन के सुहावने मौसम के बीच शिवालयों में अल सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरु हो गया था। जहां लंबी-लंबी कतारों में लगकर भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने दर्शन लाभ लिए और अभिषेक पूजन भी किया। साथ ही अपनी मनोकामना का मनन भोलेबाबा के समक्ष किया।

इस बार सावन माह की शुरुआत पहले सोमवार से होने से भक्तों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह 5 बजे से ही भक्तों का शहर के प्रसिद्ध जटाशंकर धाम मंदिर में पहुंचना शुरु हो गया था। यहां भक्तों की अपार संख्या की संभावना के चलते मंदिर समिति द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गईं थी। यहां शहर के अधिकांश लोग भोलेनाथ की पिंडी के समक्ष माथा टेकने पहुंचे। सुबह 7 बजे तक यहां 5 हजार से अधिक शिवलिंग के दर्शन और अभिषेक पूजन कर चुके थे। जबकि दोपहर तक यहां भक्तगण लंबी कतार में लगकर महादेव के दर्शनों का आतुर नजर आए। 

इस दौरान भक्तगण हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए कतार में खड़े होकर अभी भक्ति की शक्ति का परिचय देते हुए नजर आए। भक्तगण अपने हाथों में कलश में जल, दूध, दही के अलावा वेलपत्री, अगरवत्ती, नारीयल, प्रसाद, धतूरा सहित अन्य सामग्री लिए हुए थे। जिससे भगवान का अभिषेक पूजन किया गया। जटाशंकर मंदिर परिसर में भक्तों की अटूट आस्था देखने मिली। यहां शाम को भी महाआरती और दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।

सावन माह के पहले सोमवार को जटाशंकर में भगवान महादेव के दर्शन के साथ-साथ मेले का भी लुफ्त लिया। इस दौरान बच्चों ने जहां झूले आदि झूलकर सावन के सुहावने मौसम का मजा लिया, वहीं महिलाएं और युवतियां खरीदारी करती हुईं नजर आई। सावन के पहले ही सोमवार को शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने मिला। विदित हो कि सावन माह में पांच सोमवार होंगे। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं। सावन माह के दौरान भगवान भोलेनाथ के दर्शन, अभिषेक, व्रत का विशेष महत्व हैं।

बांदकपुर में उमड़ा जनसैलाब, देशभर से पहुंचे लोग
सावन के पहले सोमवार को जागेश्वरधाम में भक्तों ने महादेव के किए दर्शन

दमोह. जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरधाम बांदकपुर में सुबह 3 बजे से भक्तों की लंबी कतार जागेश्वरनाथ के दर्शन के लिए लग गई थी। यहां करीब एक किलोमीटर तक भक्तों की कतार लगी हुई देखी गई। भगवान के कपाट खुलते ही भक्तगण हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए दर्शन को पहुंचे। बांदकपुर में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहले सावन सोमवार को पहुंचे।
बांदकपुर में जहां सुबह से भक्तों की कतार दर्शनों के लिए लगी हुई थी, वहीं देश भर से दिनभर भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जिससे दोपहर तक भक्तों की कतार लगी रही। इस दौरान बांदकपुर में राजस्थान, महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए समिति द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं क्षेत्र पर की गईं थी। इधर बांदकपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गईं थीं।


Hindi News / Damoh / हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ गगन

ट्रेंडिंग वीडियो