दमोह

बच्ची की मौत के बाद भी बदहवास मां पूछती रही- कब आएगी १०८ एंबुलेंस

दमोह. तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिस्तर पर मृत पड़ी अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के सामने नतमस्तक मां के हालात बहुत कुछ बता रहे हैं। वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है तो एंबुलेंस कब आएगी, यह भी पूछ रही है।
परिजन उसे ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन बेटी को खो चुकी मां के हाल बेहाल हैं। सरकारी अव्यवस्थाओं के सामने नतमस्तक यह तस्वीर तेंदूखेड़ा से सामने आई है।

दमोहNov 12, 2024 / 02:32 am

हामिद खान

एक्सीडेंट के बाद तड़प-तड़प कर मासूम ने तोड़ दिय दम

अव्यवस्था ले ली जान: एक्सीडेंट के बाद तड़प-तड़प कर मासूम ने तोड़ दिय दम
दमोह. तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिस्तर पर मृत पड़ी अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के सामने नतमस्तक मां के हालात बहुत कुछ बता रहे हैं। वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है तो एंबुलेंस कब आएगी, यह भी पूछ रही है।
परिजन उसे ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन बेटी को खो चुकी मां के हाल बेहाल हैं। सरकारी अव्यवस्थाओं के सामने नतमस्तक यह तस्वीर तेंदूखेड़ा से सामने आई है।
रविवार को समीपी गांव निजाम देवरी निवासी पूर्वी पिता विपिन गोड़ डेढ़ वर्ष के ऊपर से ट्रैक्टर निकल जाने के बाद परिजन उसे तेंदूखेड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बच्ची को रेफर कर दिया था, लेकिन घंटा भर बाद भी १०८ एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। इस बीच बच्ची ने दम तोड़ दिया।
पिता विपिन ने बताया कि रविवार की शाम करीब 4 बजे बच्ची अपने ही घर के आंगन में खेल रही थी।
उसी समय ग्राम के एक ट्रैक्टर की चपेट में बच्ची आ गई। तत्काल ही बच्ची को तेंदूखेडा अस्पताल लेकर आए थे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने तत्काल जबलपुर रेफर कर दिया था, लेकिन एक घंटे तक 108 वाहन नहीं आया और इस दौरान तड़प-तड़प कर बच्ची की मौत हो गई है।
108 वाहन की आइडी नहीं मिल रही थी। जिस कारण तत्काल जननी वाहन में रेफर करने की व्यवस्था की गई, लेकिन इससे पहले उस बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
डॉ आरआर बागरी, सीबीएमओ

संबंधित विषय:

Hindi News / Damoh / बच्ची की मौत के बाद भी बदहवास मां पूछती रही- कब आएगी १०८ एंबुलेंस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.