scriptमां की ममता : मौत के बाद भी छाती से लगाकर बच्चे को दूध पिलाती रही मां, देखें VIDEO | Even after death Mother giving milk to the baby by chest hindi news | Patrika News
दमोह

मां की ममता : मौत के बाद भी छाती से लगाकर बच्चे को दूध पिलाती रही मां, देखें VIDEO

महिला के आंचल से दूध पी रही 8 माह की मासूम को पता भी नहीं था कि उसे आखिरी बार अपनी मां के आंचल का दूध नसीब हो रहा है

दमोहFeb 17, 2018 / 03:06 pm

Samved Jain

4bxE
दमोह. खेत में बने कच्चे मकान के कमरे में सो रही महिला के आंचल से दूध पी रही 8 माह की मासूम को पता भी नहीं था कि उसे आखिरी बार अपनी मां के आंचल का दूध नसीब हो रहा है। गुरुवार की रात हुई घटना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद को आग के हवाले कर जान दे दी।
नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझगवां मानगढ़ के गांव हिनोति आजम में दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोरकर रख दिया। गुरुवार/शुक्रवार की दरम्यानी रात हुई दिल दहला देने वाली घटनाक्रम में पहले अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या की गई। उसके बाद पति ने खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी पर पहुंचकर एसपी सहित एफएसएल टीम ने घटना स्थल पहुंचकर जांच की। लेकिन इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
क्या है पूरा घटनाक्रम-

मामले में बताया गया है कि नोहटा थाना की ग्राम पंचायत मझगवां मानगढ़ के गांव हिनोति आजम में गुरुवार की मध्यरात हिनोति लखनी सड़क मार्ग के बीचों बीच सड़क से लगे खेत में बने कच्चे मकान में खाना पीना के बाद गुरुवार की रात करीब 11 बजे पति सुरेश पिता राजकुमार विश्वकर्मा (२५) तथा उसकी पत्नी रचना आठ माह की बेटी के साथ बिस्तर पर सो रही थी। इसके बाद करीब ११.३० से १२ बजे के बीच अचानक सुरेश उठा और बाहर से कुल्हाड़ी लाया। जिसने अपनी पत्नि रचना के गले में कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। निर्ममता की हद तो तब हो गई जब आठ माह की मासूम अपनी मां रचना के आंचल से लगकर दूध पी रही थी वह भी कुल्हाड़ी के हमले से निकली खून की बौछार से भीग गई। खून से भीगचुकी आठ माह की मासूम कीर्ति मां पर वार होते देख जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
पिता से कहा नकाबपोशों ने कर दी हत्या-
हत्या करने के बाद सुरेश समीप ही दूसरे कमरे में सो रहे अपने पिता राजकुमार के पास पहुंचा और कहने लगा कि किसी अज्ञात नकाबपोशों ने रचना की हत्या कर दी है। जानकारी पर तुरंत ही हत्यारे सुरेश का पिता तुरंत ही अंदर दरवाजा खोलकर पहुंचा तो देखा कि बहू रचना का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। जिसके आंचल के पास आठ माह की नातिन तेज आवाज में रो रही थी। इसके बाद हत्यारे पिता को आत्मग्लानि हुई। जिसने तुरंत ही बिलखती बेटी को उठाया और उसे मृत हो चुकी रचना के आंचल से दूध पिलाने का असफल प्रयास करने लगा। इसके बाद घटना की जानकारी देने हत्यारे का पिता राजकुमार विश्वकर्मा गांव के सरपंच के पास रात करीब दो बजे के लगभग पहुंचा। तो सुरेश ने अपने ऊपर करोसिन उढ़ेलकर खुद को आग के हवाले कर दिया। जिससे कुछ देर बाद सुरेश भी इस दुनिया से चल बसा। इस बीच उसके चाचा बाबू लाल ने भी बचाने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गए। जानकारी लगने पर सरपंच प्रतिनिधि मथुरा राय ग्राम कोटवार खिलान प्रसाद ने रात 3 बजे नोहटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर नोहटा पुलिस पहुंची।
4bxE
कुल्हाड़ी व केरोसिन की पिक्की जब्त –
सुबह एसपी विवेक अग्रवाल, एफएसएल स्पेशलिस्ट डॉ. किरण सिंह, सहित एसडीओपी केसी पाली भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने थाना प्रभारी से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झाडिय़ों में छिपाई गई हत्या के उपयोग में ली जाने वाली कुल्हाड़ी की जप्ती बनाई। मृतक के जेब से जला हुआ मोबाइल भी मिला। पुलिस ने घटना स्थल के दोनो कमरों को सील कर शवों का पंचनामा बनाते हुए शव परीक्षण करया।
4bxE
घटना का कारण स्पष्ट नहीं –
घटना के पीछे कारण क्या था, यह स्पष्ट नहीं हो सका। लेकिन पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से मनमुटाव होने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि दो वर्ष पूर्व अर्थखेड़ा गांव में रचना के साथ शादी हुई थी। जिसमें चचेरी बुआ का बेटा लगता था सुरेश। जिसकी पहली संतान के नाम पर हुई बेटी कीर्ति आठ माह की हो चुकी थी। रचना एक सप्ताह पूर्व ही मायके से ससुराल पहुंची थी।
मर्ग कायम कर जांच शुरू –
घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी की हत्या क्यों की गई। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। जानकारी एकत्रित की जा रही है।
मनीष मिश्रा- थाना प्रभारी नोहटा
4bxE

Hindi News / Damoh / मां की ममता : मौत के बाद भी छाती से लगाकर बच्चे को दूध पिलाती रही मां, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो