ग्रामीण बोले, पिया था कुएं का पानी
गांव के सरपंच किशोर यादव ने मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी हटा और जनपद सीईओ को लिखित सूचना दी है। इसमें बताया गया है कि गांव में 60 से 70 लोगों को डायरिया हुआ है और एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है। 25 से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया है, इनमें कुछ अन्य रोग सहित डायरिया के मरीज हैं। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने एक कुएं का पानी पिया था। वहीं स्वास्थ प्रबंधन ने इस कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डालने समेत हैंडपंप का पानी पीने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यहां स्थिति नियंत्रण में है। डायरिया फैलने की वजह चिह्नित की गई है। जानकारी के अनुसार 8 अगस्त की रात आधा दर्जन लोग डायरिया से बीमार हुए थे वहीं सुबह तक मरीजों की संख्या और बढ़ गई। इसी बीच रबीना पिता ब्रजेश वर्मन 8 वर्ष की मौत होने की सूचना है। इसके अलावा अन्य गंभीर बीमार ग्रामीणों को मडिय़ादो अस्पताल लाया गया और कुछ ग्रामीण दमोह जिला अस्पताल चले गए। इस संबंध में हटा सीबीएमओ डॉ. संदीप पलंदी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर पाली में इलाज किया जा रहा है। स्थिति अब नियंत्रण में है।