एक साथ उठीं 7 अर्थियां
दमोह में मंगलवार को स्टेट हाइवे पर दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी 9 लोगों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। शहर के शोभा नगर में रहने वाले राजेश गुप्ता के परिवार के साथ हुए इस भयंकर हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया है। बुधवार सुबह से ही मोहल्ले में लोगों का आना शुरु हो गया और फिर गमगीन माहौल में एक के बाद एक जब सात अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंख नम हो गई। जहां-जहां से भी अंतिम यात्रा निकली सड़क के दोनों ओर लोगों की जमा भीड़ की आंखों में आंसू आने लगे। मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी सहित तमाम अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसी तरह परिजनों को ढ़ाढस बंधाया और खुद भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। हादसे में बिलासपुर के रहने वाले गुप्ता परिवार के रिश्तेदार की भी मौत हुई थी जिनका अंतिम संस्कार भी दमोह में ही किया गया। यह भी पढ़ें
स्कूल में बच्चों के सामने सर-मैडम में हुई मारपीट का देखें लाइव प्रसारण…
ऑटो ड्राइवर के बेटे को मिलेगी आर्थिक मदद
एक तरफ जहां एक ही परिवार के 7 लोगों की अर्थियां एक साथ उठीं तो दूसरी तरफ हादसे में मृत ऑटो ड्राइवर आलोक गुप्ता का भी अंतिम संस्कार हुआ। आलोक घर में अकेले कमाने वाले थे। प्रशासन ने उनके बेटे को हर महीने पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता व नियमानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा किया है। यह भी पढ़ें