दमोह

जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर के दौरान हुई मौत

निजी अस्पताल में इलाज के बाद बिगडी ग्रामीण की तबीयत बनवार. दमोह जिले ग्राम बनवार निवासी बोरा पिता फुलईयां बंसल 49 वर्ष को अपंडेक्स की शिकायत पर रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित डाॅ. बुधवानी की अस्पताल में भर्ती कराया गया, आपरेशन हुआ और इसके बाद डाॅक्टर ने एक सप्ताह बाद आने का बोलकर घर भेज […]

दमोहNov 03, 2024 / 02:00 am

हामिद खान

जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर के दौरान हुई मौत

निजी अस्पताल में इलाज के बाद बिगडी ग्रामीण की तबीयत
बनवार. दमोह जिले ग्राम बनवार निवासी बोरा पिता फुलईयां बंसल 49 वर्ष को अपंडेक्स की शिकायत पर रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित डाॅ. बुधवानी की अस्पताल में भर्ती कराया गया, आपरेशन हुआ और इसके बाद डाॅक्टर ने एक सप्ताह बाद आने का बोलकर घर भेज दिया, एक सप्ताह के बाद मरीज के टांके पक गये तो परिजन पुन: मरीज को लेकर डाॅ. बुधवानी के यहां पहुंचे तो उसे भर्ती कर लिया गया, 15 दिन इलाज चला फिर डाॅक्टर ने 10 हजार रुपए देकर घर ले जाने का बोल दिया, मरीज की गंभीर हालत को देख परिजन शिकायत करने एसपी आफिस पहुंचे। वहां से कोतवाली भिजवा दिया गया, कोतवाली से मरीज को पहले जिला अस्पताल में भर्ती करवाने बोला गया जिस पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से मरीज को जबलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही बोरा बंसल की मौत हो गयी, परिजन वापिस दमोह लौटे और कोतवाली पुलिस थाना पहुंचे जहां पर आवश्यक कागजी कार्रवाई की गयी और शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया। दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम किया गया जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी, वहीं परिजन निजी डाॅक्टर पर लापरवाही से इलाज कराने का आरोप लगा रहे है और न्याय की मांग कर रहे है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Damoh / जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर के दौरान हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.