scriptदमोह का कचरा प्रसंस्करण केंद्र सिर्फ रैंकिंग बढ़ाने की फोटोग्राफी के उपयोग में आता है | Patrika News
दमोह

दमोह का कचरा प्रसंस्करण केंद्र सिर्फ रैंकिंग बढ़ाने की फोटोग्राफी के उपयोग में आता है

पूरे साल बंद पड़ा रहता है प्लांट, नहीं होता एक भी कार्य

दमोहNov 05, 2024 / 11:55 am

Samved Jain

Kachra Prasanskaran kendra damoh

Kachra Prasanskaran kendra damoh

दमोह. शहर से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर उससे खाद बनाने और अन्य प्रक्रियाएं संपन्न कराने दमोह में कचरा प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना हुए पांच साल हो गए हैं, लेकिन इसका उपयोग कब होता है, यह जानकर आश्चर्य होना लाजमी हैं।
पत्रिका ने जब मामले में पड़ताल की तो पता चलता है कि लाडऩबाग में कचरा प्रसंस्करण केंद्र का संचालन हो रहा है। संचालन का जिक्र यहां इसीलिए किया गया, क्योंकि नगरपालिका के सर्वेक्षण संबंधी रेकॉर्ड में कचरा प्रसंस्करण केंद्र का संचालन बताया जा रहा है, लेकिन जब लाडऩबाग पहुंचकर हकीकत देखी गई तो संचालन तो छोडि़ए, यहां के हालात ऐसे दिखे कि वर्षों से यहां कोई आया ही नहीं हो।
फोटोग्राफी के लिए तैयार फिल्मी सेट की तरह आया नजर
पत्रिका ने कचरा प्रसंस्करण केंद्र पर देखा कि यहां सब कुछ बंद था। कोई भी कर्मचारी यहां देखरेख तक के लिए नहीं था। शहर से दूर यह किसी फिल्मी सेट की तरह नजर आ रहा था। जैसे कचरा प्रसंस्करण केंद्र का फिल्मी सूट होने के बाद इसे ऐसे ही निर्देशक ने छोड़ दिया हो और चला गया हो। यहां फोटोग्राफी के लिए बकायदा हर एक सुविधा और प्रसंस्करण केंद्र के बोर्ड लगे हुए थे। कुछ बोर्ड तो इस तरह पास-पास लगे थे कि आम आदमी देखकर ही डर जाए कि कहीं वह कब्रस्तान में तो नहीं आ गया। केंद्र को घूमने के बाद यहां एक ही चीज देखने मिली कि इसका उपयोग सिर्फ सर्वेक्षण टीम की आंखों में धूल झोंकने के लिए यानि फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए किया जाता है। इसके अलावा यहां किसी तरह का काम नहीं होता है।
यहां तक पहुंचने के रास्ते भी खोदे
पत्रिका ने कचरा प्रसंस्करण केंद्र तक पहुंचने के लिए आम रास्ते का उपयोग किया। जो कि बायपास से निकले हाइवे से पहाड़ की ओर है। यहां से हम कचरा फेकने वाली जगह तक तो पहुंच गए, लेकिन आगे जाने के लिए रास्ता ही नजर आया। दरअसल, नगरपालिका या अन्य ने यहां से आगे यानि कचरा प्रसंस्करण केंद्र तक पहुंचने वाले रास्ते के बीच में बड़ी-बड़ी नालियां खोद दी हैं। जिससे आगे कोई जा ही नहीं सके। जबकि बीच में कचरे के बड़े-बड़े ढेर लग गए हैं। इसके बाद हम किल्लाई गांव से दूसरे रास्ते से होकर कचरा प्रसंस्करण केंद्र तक पहुंचे। जहां वीरानी ही देखने मिली।
वर्शन
कचरा प्रसंस्करण केंद्र चालू नहीं है, इसकी जानकारी मुझे लगी है। उच्चाधिकारियों को जानकारी भेजी जा चुकी है। इसे लेकर रेकॉर्ड क्या है, काम होना दर्शाया जा रहा है, तो पता कर रहे हैं।
प्रदीप शर्मा, सीएमओ नगरपालिका दमोह

Hindi News / Damoh / दमोह का कचरा प्रसंस्करण केंद्र सिर्फ रैंकिंग बढ़ाने की फोटोग्राफी के उपयोग में आता है

ट्रेंडिंग वीडियो