दमोह

लॉक डाउन होने के बाद पहली यात्री ट्रेन पहुंची दमोह

चौथे लॉकडाउन के बाद दमोह स्टेशन 7 मिनट विलंब से पहुंची पहली ट्रेन उतरे 5 यात्री, चढ़े 134 यात्री एक बीमार होने पर बीच में उतरा

Jun 02, 2020 / 01:13 pm

rakesh Palandi

1/7

यह ट्रेन गोंडवाना एक्सप्रेस है, जो हजरत निजामुद्दीन तक जाएगी। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 7 मिनट की देरी से 6.10 पर पहुंची।

2/7

इस ट्रेन से दमोह स्टेशन पर जबलपुर व कटनी से चलकर दमोह 134 उतरे। ट्रेन में कुल पांच यात्री चढ़े। जबलपुर से ग्वालियर की यात्रा कर रहे आरके मिश्रा को ट्रेन में घबराहट महसूस हुई।

3/7

जिस पर वह बीच में ही उतर गए। दमोह रेलवे स्टेशन पर यह जानकारी नहीं थी कि कितने यात्री आएंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपना स्टॉल लगाया था। जहां आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही थी।

4/7

खुशियों की ट्रेन शुरू कोरोना संक्रमण के बीच आवाजाही के लिए ट्रेन यात्रा शुरू हो गई है।

5/7

दमोह पहली ट्रेन पहुंची है। इस ट्रेन की खिड़की पर दो मासूम बच्चे लटके हुए थे,

6/7

वह महामारी से अनजान ट्रेन में सफर का लुफ्त उठाते हुए खिड़की पर लटके हुए थे,

7/7

जिससे खुशियों की पहली ट्रेन दमोह में पहुंचने पर सुखद अनुभव हो रहा था।

Hindi News / Photo Gallery / Damoh / लॉक डाउन होने के बाद पहली यात्री ट्रेन पहुंची दमोह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.