तीसरे चरण में बनेगा फुटब्रिज और एस्केलेटर
दमोह रेलवे स्टेशन पर एक नया फुटब्रिज बनेगा, जो प्लेटफॉर्म नंबर एक के माल गोदाम के आगे से प्लेटफॉर्म नंबर दो के टीनशेड एरिया के सामने तक बनेगा। नए फुटब्रिज पर एस्केलेटर भी लगाया जाएगा और उसके बाजू से सीढ़ियां भी बनाय़ा जाएगा। यह काम को तीसरे चरण में किया जाएगा।
दमोह रेलवे स्टेशन पर एक नया फुटब्रिज बनेगा, जो प्लेटफॉर्म नंबर एक के माल गोदाम के आगे से प्लेटफॉर्म नंबर दो के टीनशेड एरिया के सामने तक बनेगा। नए फुटब्रिज पर एस्केलेटर भी लगाया जाएगा और उसके बाजू से सीढ़ियां भी बनाय़ा जाएगा। यह काम को तीसरे चरण में किया जाएगा।
आरक्षण केंद्र और बिजली ऑफिस के लिए रेस्ट हाउस के बगल वाले पुराने बिल्डिंग को तोड़कर नया बनाया जा रहा है। बिल्डिंग के बन जाने के बाद ही आरक्षण केंद्र और बिजली ऑफिस को शिफ्ट किया जाएगा। जिसके बाद बिजली ऑफिस को तोड़कर वहां पर दो नंबर गेट बनेगा। आरक्षण केंद्र की जगह मिनी गार्डन बनाया जाएगा।
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के जीणोद्धार का काम जोरों पर चल रहा है। आने बाले समय में स्टेशन का पूरा लुक ही बदल जाएगा और यह एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। पूरे काम होने में अभी करीब 6 से 8 महिने का समय लग सकता है।