साथ ही वहां मौजूद लोगों को दिखाया कि ये नकली है। इसके बच्चे और पत्नी हैं। लेकिन यह किन्नर बनकर शहर में उगवानी करते हैं। जिस किन्नर को नकली बता रहे हैं, उसका नाम मोहन है। उसके बार में लोगों ने शिकायत की थी, तभी सब्बो किन्नर और उसके लोग उसे ढूंढ रहे थे। शनिवार के दिन नकली किन्नर टॉकीज तिराहा पर मिल गया। जिसकी असली किन्नरों ने धुनाई कर दी।
इसे भी पढ़ें: ‘अश्लील खेल’ के चक्कर में स्पोर्ट्स टीचर को महिला शिक्षक ने जूती से की पिटाई, देखें वीडियो इस मौके पर मौजूद बहार किन्नर का कहना था कि उनके नाम पर नकली किन्नर कमाई कर रही है, जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराएंगे। मोहन नामक किन्नर शादीशुदा होने के बाद भी अवैध कमाई कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: किडनी और लीवर खराब कर देगा मध्यप्रदेश का यह दूध, बिना मशीन के घर में करें जांच असली है या नकली बताया जा रहा है कि इस इलाके में नकली किन्नरों का एक गिरोह सक्रिय है। जो खुद को किन्नर बताकर उगवानी करते हैं। जिस नकली किन्नर को पकड़ गया वह सागर के किसी और व्यक्ति का नाम ले रहा था। वहीं, आरोपी मोहन को पुलिस किन्नरों ने पुलिस के हवाले कर दिया।