नीम के पेड़ से निकल रही दूध की धार
मामला दमोह जिले के हटा का है जहां के मड़ियादो में एक खेत में लगे नीम के पेड़ से दूध जैसे तरल पदार्थ के रिसाव के बाद लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं। नीम के पेड़ से दूध निकलने की खबर लगते ही पेड़ पर लोगों का मेला सा लग गया है और पूजा पाठ का दौर भी शुरु हो गया है। इतना ही नहीं इसे भगवान का चमत्कार बताते हुए नीम के पेड़ के पास एक छोटे से मंदिर का निर्माण भी करा दिया गया है। जिस पर दिन भर पूजा पाठ का दौर चलता रहता है। नीम के पेड़ से निकल रहे सफेद रंग के तरल पदार्थ को जमा करने के लिए लोगों ने पेड़ के नीचे एक गड्ढा बना दिया है जिसमें ये पदार्थ इकहट्ठा होता है और यहां आने वाले श्रद्धालु इसे पीते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से नीम के पेड़ से दूध की धार बह रही है जो कि ईश्वर का चमत्कार है और कई लोगों की बीमारियों के ठीक होने का दावा भी लोग कर रहे हैं।
मां ने मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम
आस्था या अंधविश्वास
नीम के पेड़ से सफेद रंग के तरल पदार्थ का निकलना एक तरफ जहां आस्था का केन्द्र बन चुका है वहीं जब इस बारे में जानकारों से बात की गई तो जानकारों ने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताया। जानकारों का कहना है कि किसी भी पेड़ से किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ निकलना एक सामान्य बात है इसमें चमत्कार जैसा कुछ भी नहीं है। जानकारों ने लोगों से अपील की है कि इसे चमत्कार न मानें और न ही ऐसी खबरों व अफवाहों को फैलाएं।
देखें वीडियो-