12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खतरनाक साबित हो रहीं नवजात वार्ड के समीप लगी बड़ी मधुमक्खियां

करीब एक दर्जन मधुमख्खियों के छते लगे हैं एमसीएच भवन में प्रसूता वार्ड में परेशान होते रहे मरीज नवजात को बचाने उढ़ाए तीन कंबल तब बच सकी जान

3 min read
Google source verification

दमोह

image

rakesh Palandi

Mar 17, 2020

Damoh District Hospital Safety

हालांत यह हैं कि नवीन भवन एमसीएच में करीब दस जगह पर दूसरी व तीसरी मंजिल पर बड़ी मधुमख्खियों लगी हुई है।

Damoh District Hospital Safety

जहां पर मच्छर जालियां नहीं लगी होने से मछों वार्डों के अंदर प्रवेश कर रहीं हैं। जिससे जच्चा-बच्चा के लिए खतरा बना हुआ है।

Damoh District Hospital Safety

दो साल पहले बने भवन में दूसरी व तीसरी मंजिल पर मछों के कई जगह छते स्पष्टरूप से दिखाई दे रहे हैं। धीरे-धीरे करके इनकी संख्या भी बढ़ती जा रही है। लेकिन किसी का ध्यानाकर्षण नहीं हो सका है।

Damoh District Hospital Safety

प्रसव के बाद व पहले असहाय होती है महिला - अपनी बहू की डिलेवरी कराने पहुुंची महिला लक्ष्मीरानी ने बताया महिला जब डिलेवरी कराने आती है तो वह अधिक चलफिर नहीं सकती।

Damoh District Hospital Safety

यही स्थिति डिलेवरी के बाद होती है। अगर मधुमख्खियों का हमला होता है तो जान बचाना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि महिला स्वयं को बचाने में सफल नहीं हो पाएगी।

Damoh District Hospital Safety

तीन कंबल ओढ़कर बचाई नवजात की जान- नयाबाजार नंबर दो निवासी परवेज अख्तर ने बताया कि उसकी पत्नी का सीजर से ऑपरेशन दो दिन पहले हुआ था। उसके बाद एमसीएच भवन में उन्होंने प्राइवेट रूम लिया। इसी बीच महिला जब बच्चे को फीडिंग करा रही थी तभी अचानक जब पति ने भीतर जाने के लिए रविवार शाम दरवाजा खोला तो कहीं से उड़कर आई बड़ी मधुमख्खियां कमरे में घुस गईं। जिन्होंने हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद प्रसूता के साथ नवजात के चपेट में आने पर उसने तुरंत ही एक के बाद एक तीन कंबल उढ़ाकर नवजात को बचाया। इसके बाद प्रसूता को भी बचाने के बाद मछों को एक-एक कर मारना शुरू किया। करीब आधा घंटे की मेहनत के बाद मधुमख्खियों को मारकर वहां मौजूद नर्सिंग स्टॉफ को जानकारी दी। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।

Damoh District Hospital Safety

मछों तोडऩे वाले को बोला है कल ही दिखवाते हैं मछों की समस्या को लेकर शिकायत आई है। मधुमख्खियों को तोडऩे वालों को बुलाया है। कल ही छतों को तोडऩे के लिए तैयारी करके उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। डॉ. दिवाकर पटैल - आरएमओ जिला अस्पताल