दमोह. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला विपणन अधिकारी इंद्रपाल सिंह राजपूत को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यहां इतनी मात्रा में स्टॉक क्यों है। खाद समिति को अब तक क्यों नहीं भेजा गया। मुझे कोई मतलब नहीं है।यदि कोई समिति वाले नहीं ले रहे हैं, तो आपको मुझे अवगत कराना था। वह तो जानबूझकर नहीं ले जाते, लेकिन आपने मुझे अवगत नहीं कराया। यहां तक कि आप तो आखरी मीटिंग में भी मौजूद नहीं थे। अब आप छुट्टियां मनाइए, बात मत करिए। यह नाराजगी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला विपरण अधिकारी इंद्रपाल सिंह राजपूत पर जताई।