script22 शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी,क्या थी बजह जाने | damoh Collector District education officer | Patrika News
दमोह

22 शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी,क्या थी बजह जाने

लंबी अवधि से अनुपस्थित रहने वाले 22 शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारीजवाब 7 दिन में देने के निर्देश, संतोषप्रद नहीं होने पर सेवा से पृथक की होगी कार्रवाइ

दमोहJul 23, 2019 / 08:00 pm

rakesh Palandi

कलेक्टर तरूण राठी

कलेक्टर तरूण राठी

दमोह. कलेक्टर तरूण राठी द्वारा शिक्षा में सुधार कार्यक्रम के तहत दिएगए निर्देशों पर स्वयं और अन्य अधिकारियों द्वारा जिले की विभिन्न शालाओं का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान अनपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाइ भी की जा रही है। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना सूचना के लंबी अवधि से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
इसी तारतम्य में शिक्षा विभाग में पदस्थ 22 शिक्षक जो कि बिना सूचना के लंबी अवधि से अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7 दिवस के अंदर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हंै। निर्धारित समय सीमा के भीतर जबाब प्रस्तुत नहीं करने या प्रस्तुत जबाव संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में सबंधितों के विरूद्ध सेवा से पृथक करने की कार्रवाइ की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने बताया लंबी अवधि से अनुपस्थित शिक्षकों में विकासखंड दमोह संकुल बांदकपुर अतंर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल मुडारी के संविदा शाला श्रेणी 03 गोपाल सिंह ठाकुर व सहायक अध्यापक अन्नू सींग गौंड, शासकीय प्राथमिक बा. बलारपुर के कौशल किशोर अहिरवार, शासकीय प्राथमिक स्कूल हलगज के सहायक अध्यापक कल्ली सींग गौंड, विकासखण्ड दमोह संकुल लक्ष्मणकुटी अतंर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूलकी सहायक अध्यापक वंदना नायक, हाइस्कूल टोरी अध्यापक ज्योति जैन और माध्यमिक शाला बेलखेड़ी की कविता रोहितास शामिल हंै।
इसी प्रकार विकासखण्ड तेंदूखेडा संकुल पुराबैरागढ़ अतंर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार अहिरवार, संकुल तेजगढ़ अतंर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेजगढ़ के प्रीति स्वर्णकार, शासकीय हाईस्कूल माडऩखेड़ा की रजनी स्वर्णकार, शासकीय प्राथमिक स्कूल पटेरियामाल शारदा पारधी, विकासखंड बटियागढ संकुल मगरोन अतंर्गत शासकीय प्राथमिक कन्या स्कूल फतेहपुर के सहायक अध्यापक देवेंद्र मिश्रा, शासकीय प्राथमिक बालिका स्कूल मगरोन के सहायक अध्यापक मंजरी गर्ग, संकुल खड़ेरी अतंर्गत शासकीय माध्यमिक स्कूल सिहेरा के अभिनंदन पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला गूगराकलॉ संविदा स्कूल व्यंकट रमन बिसेन लंबी अवधि से अनुपस्थित शिक्षकों में शामिल हंै।
इसी प्रकार विकासखंड पटेरा के कुम्हारी संकुल अतंर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल बक्सरी के सहायक अध्यापक प्रियता रोहित, विकासखंड पथरिया के संकुल पथरिया अतंर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया के प्रयोगशाला सहायक अंतिम जैन, संकुल कुमेरिया अतंर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल तुरकाई के रागिनी साहू, विकासखण्ड हटा के मडिय़ादो संकुल अतंर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल तिंदनी की नंदनी बड़ोनिया, शासकीय प्राथमिक स्कूल पाठा की रानू पाण्डेय व विकासखण्ड जबेरा के बम्हौरीमाला संकुल अतंर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल घटेरा की सहायक अध्यापक नीलू सोनी लंबी अवधि से अनुपस्थित शिक्षकों में शामिल हैं।

Hindi News / Damoh / 22 शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी,क्या थी बजह जाने

ट्रेंडिंग वीडियो