scriptदमोह ब्रेकिंग: मतगणना के दौरान 6 गणनाकर्मी, 3 मीडियाकर्मी की हालत बिगड़ी, उपचार शुरू | Damoh Breaking: During vote counting, condition of 6 counting workers and 3 media personnel deteriorated, treatment started | Patrika News
दमोह

दमोह ब्रेकिंग: मतगणना के दौरान 6 गणनाकर्मी, 3 मीडियाकर्मी की हालत बिगड़ी, उपचार शुरू

दमोह ब्रेकिंग: मतगणना के दौरान 6 गणनाकर्मी, 3 मीडियाकर्मी ही हालत बिगड़ी, उपचार शुरू

दमोहJun 04, 2024 / 11:27 am

Samved Jain

दमोह. दमोह लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना दमोह के पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में चल रही हैं। दमोह में सुबह 11.30 बजे तक बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी करीब 1 लाख 20 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक हुई गिनती के 65 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। इधर, मतगणना स्थल पर सफोकेशन और भीषण गर्मी के कारण यहां मौजूद लोगों के स्वास्थ्य पर असर पडऩे लगा है। दमोह लोकसभा की मतगणना के दौरान अब तक 6 मतगणना कर्मी बीमार हो चुके हैं। जिनका उपचार चल रहा है, इनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा है।

इसके अलावा 3 मीडिया कर्मी भी गर्मी के चलते बीमार हो गए हैं। गर्मी को देखते हुए मतगणना कक्ष की कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं। वहीं कई लोग मतगणना छोड़कर वापस होने लगे हैं। मौजूदा स्थिति में मतगणना केंद्र पर हवा और कूलिंग की कोई खास व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लगातार ड्यूटी कर रहे लोग बीमार हो रहे हैं। बता दें कि मतगणना स्थल पर चिकित्सा खंड भी बनाया गया था, जिसमें बीमार हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है। जबकि हालत गंभीर होने पर रेफर किया जा रहा हैं।

Hindi News / Damoh / दमोह ब्रेकिंग: मतगणना के दौरान 6 गणनाकर्मी, 3 मीडियाकर्मी की हालत बिगड़ी, उपचार शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो