यह भी पढ़ेः Self Lockdown: चुनाव के ‘मोह’ में सरकार ने नहीं लगाया, लोगों ने खुद ही लगा लिया ‘सेल्फ लॉकडाउन’
मध्यप्रदेश की दमोह सीट से उपचुनाव हो रहे हैं। यहां 17 अप्रैल को मतदान होना है। गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। इस बीच कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन (ajay tandon) के कोरोना पाजिटिव होने की खबर आई है। बताया गया है कि वे आइसोलेशन में चले गए हैं। उनकी बेटी पारुल टंडन (parul tandon) ने एक वीडियो जारी कर इस बात जानकारी दी है और उपचुनाव में खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में पारुल टंडन ने कहा है कि उनके पिता और कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसलिए उन्हें सेल्फ क्वारंटाइन (self quarantine) किया गया है, ताकि अन्य लोग सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ेः
रोड शो में साथ थे कमलनाथ
बुधवार को हुए दमोह में कांग्रेस के रोड शो में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी शामिल हुए थे। वे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टडन के लिए रोड शो करने आए थे। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दमोह पहुंचे, तब रोड शो में टंडन की बेटी भी थीं और पत्रकारवार्ता में भी बेटी ने कमल नाथ का साथ दिया था। पारुल ने भावुक अपील की है कि आप सभी जानते हैं कि यह चुनाव किन परिस्थितियों में कराया जा रहा है। पारूल ने भाजपा प्रत्याशी पर ही आरोप लगाते हुए कहा है कि यह उपचुनाव उन्हीं की वजह से हो रहा है। पारूल ने भावुक होते हुए सच का साथ देने की अपील की है।