पुलिस को मिली समय सीमा के दो दिन शेष बता दें कि आयोग ने तीन दिन पहले एसपी दमोह को एक निर्देश पत्र जारी किया था, जिसमें स्कूल की दीवारों की पुताई कर धार्मिक अंतर्वस्तु मिटाया जाने के आरोप की जांच कर एफआइआर दर्ज करने का उल्लेख किया गया। आयोग सदस्य दीपक तिवारी का कहना है कि इस संबंध में पुलिस ने क्या कार्रवाई की, इस संबंध में अभी आयोग को अवगत नहीं कराया गया है, हालांकि इस कार्रवाई के लिए पांच दिनों की समयावधि थी जिसके दो दिन अभी शेष हैं।