बताया जा रहा है कि ये हैरान कर देने वाली घटना जिले के अंतर्गत आने वाले नोहटा थाना इलाके के 17 मील के समीप हुई है। राजा पोल्ट्री फार्म का पिकअप वाहन मुर्गा लेकर जबलपुर से बटियागढ़ की तरफ जा रहा था। इलाके में तेज कोहरा था इसी दौरान दमोह से 20 कि.मी पहले अचानक एक मवेशी भी वाहन के सामने आ गया, जो वाहन चालक को कोहरे के कारण दिखाई नहीं दिया। चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ी जो अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें- महिला ने ASI को डंडा मारकर किया लहुलुहान, पढ़े क्या है पूरा मामला
हादसे के बाद सड़क पर मच गई मुर्गों की लूट
वाहन में सवार राजा खान ने बताया कि सुबह कोहरा काफी अधिक था, जिसके चलते सड़क पर सामने की तरफ कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी बीच सामने के मवेशी आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में मुर्गों से भरा वाहन एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में कई मुर्गों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में मुर्गे मौके पर पहुंचे ग्रामीण अपने साथ ले गए। फिलहाल गनीमत रही कि हादसे में वाहन चालक और उसके साथ बैठे शख्स को कोई चोट नहीं आई।