दरअसल मामला जिले के हटा थाने के रोसरा गांव का है, जहां धन सिंह नामक शख्स के घर पर जन्मदिन पार्टी का जश्न मनाया जा रहा था। इस हाईप्रोफाइल बर्थडे पार्टी में शहर के पार्टी में बड़े इंतजाम किए गये और इलाके के तमाम नामवर लोगों को बुलाया गया। लोगों के मनोरंजन के लिए महिला डांसरों का नाच गाना भी रखा गया। पार्टी में आए लोग डीजे की धुन में डांसर्स के साथ नाच रहे थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें- लग्जरी कार में सोने का भंडार मामला : सौरभ शर्मा के साथी ने उगला ऐसा राज, सुनकर दंग रह गए IT अफसर