दमोह

हत्या के आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल की निगरानी में कार्रवाई जारी

दमोह में जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिसबल के साथ आज हत्या के आरोपी के अवैध निर्माण पर अतिक्रमण रोधी कार्रवाई करने पहुंची।

दमोहJan 02, 2021 / 06:25 pm

Faiz

हत्या के आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल की निगरानी में कार्रवाई जारी

दमोह/ मध्य प्रदेश के दमोह में जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिसबल के साथ आज हत्या के आरोपी के अवैध निर्माण पर अतिक्रमण रोधी कार्रवाई करने पहुंची। बता दें कि, अतिक्रमण रोधी दस्ते ने शनिवार को शिक्षक की हत्या के आरोपी के अवैध निर्माण को हटाने शहर की कसाई मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की।

 

पढ़ें ये खास खबर- नए साल में Bird Flu की दस्तक, कौवों से फैल रहा है H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yfqom

इन लोगों के खिलाफ चल रहा है प्रशासनिक बुलडोजर

आपको बता दें कि, प्रदेशभर में एंटी माफिया, एंटी गुंडा अभियान के तहत असामाजिक तत्वों के अवैध निर्माण या अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की जा रही है। रोजाना प्रदेश के लगभग सभी जिलों में स तरह की कार्रवाई जारी है। प्रशासन की ओर से जले समेत प्रदेशभर में उन लोगों के अवैध मकानों, अत्कर्मणों को चिन्हित किया गया है, जो लोग आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- नए साल में IRCTC देगा धार्मिक यात्राओं की सौगात, टूर पैकेज से इन धर्म स्थलों के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु


कार्रवाई से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शहर का कसाई मंडी इलाका असामाजिक गतिविधियों को लेकर भी संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने से पहले जिला प्रशासन की टीम ने सुरक्षा पुख्ता इंतजाम पहले ही कर लिये थे। आपको बता दें कि, कसाई मंडी क्षेत्र में जिस अवैध निर्माण पर प्रशासनिक बुलडोजर चलाया गया है, उसे शहर के ही शिक्षक की हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

Hindi News / Damoh / हत्या के आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल की निगरानी में कार्रवाई जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.