दमोह

दो माह के लिए बीना-कटनी मेमू ट्रेन बंद, कुंभ के लिए रैक होंगे उपलब्ध

ट्रेन के नहीं होने से छोटे स्टेशन के यात्रियों को होगी परेशानी

दमोहJan 05, 2025 / 10:49 am

Samved Jain

दमोह. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में लोगों की आवाजाही के लिए रैक उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग रूट की ट्रेनों को कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है। इसमें बीना-कटनी रूट की प्रमुख मेमू ट्रेन को भी दो माह के लिए बंद कर दिया गया है। जो अब जनवरी और फरवरी में बंद ही रहेगी। इस ट्रेन के बंद होने से जहां बिलासपुर भोपाल और बीना-कटनी पैसेंजर ट्रेन में भीड़ बढ़ गई हैं, वहीं छोटे स्टेशन के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
रेलवे ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में भक्तों को पहुंचाने के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने बीना-कटनी मेमू ट्रेन को दो माह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय के बाद बीना, सागर, दमोह, कटनी सहित छोटे स्टेशनों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी परेशानी होगी। यह ट्रेन छोटी स्टेशनों पर खड़ी होती है, जिसके कारण हजारों यात्रियों के लिए यात्रा के लिए परेशान होना पड़ेगा।
बता दें कि बीना-कटनी मेमू ट्रेन दमोह रेलवे स्टेशन के अलावा हर छोटे स्टेशन पर ठहराव लेती थी। जिसमें गणेशगंज, पथरिया, असलाना, करैया भदोली, बांदकपुर, घटेरा, सगोनी, सलैया सहित अन्य स्टेशन भी शामिल है। इन स्टेशनों से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री इस ट्रेन में यात्रा करते थे। जो ट्रेन से मुख्यालय और संभागीय मुख्यालय तो जाते ही थे। साथ ही व्यापार के लिए कटनी भी जाते थे। इसके अलावा छोटे-छोटे व्यापार भी वह इन्हीं ट्रेन के माध्यम से करते थे, इससे उनकी परेशानी ट्रेन बंद होने के कारण बढ़ गई है।
स्टेशन मास्टर मुकेश जैन ने बताया कि ०६६०३/०४ बीना-कटनी मेमू ट्रेन को २७ दिसंबर से २८ फरवरी तक के लिए बंद किया गया है। इन ट्रेन के कोच प्रयागराग कुंभ के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसके चलते इसे फिलहाल बंद किया जा रहा है। २८ फरवरी के बाद इसका फिर से संचालन होगा।

Hindi News / Damoh / दो माह के लिए बीना-कटनी मेमू ट्रेन बंद, कुंभ के लिए रैक होंगे उपलब्ध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.