माता की प्रतिमा से बह रहे आंसू
चैत्र नवरात्र से पहले मंदिर में विराजित माता की प्रतिमा से आंसू निकलने की ये घटना दमोह जिले के लोहारी गांव की है। लोहारी गांव दमोह जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी. दूर स्थित है। यहां स्थित प्राचीन अंजनी माता मंदिर में माता की प्रतिमा से आंसू बह रहे हैं। इसकी खबर आसपास के लोगों को जैसे ही लगी, वहां भीड़ जमा हो गई और पूजा-पाठ के साथ ही भजन कीर्तन का दौर शुरु हो गया। प्रतिमा से आंसू बहने का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
इस तरह की चर्चा भी
बताया गया है कि जब माता की प्रतिमा से आंसू निकलने की खबर लगने के बाद जब भक्त मंदिर में पहुंचे तो वहां एक महिला को भाव आ रहे थे। जो माता का आदेश बताकर मंदिर के आसपास की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को छुड़ाने की बात कह रही थी। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जमीन पर कब्जे को लेकर माता दुखी हैं। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि कब्जा किसने किया है। बहरहाल मामला जो भी है लेकिन प्रतिमा से आंसू बहने की घटना ने तरह तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
देखें वीडियो-