बताया गया है कि बड़ेबाबा और मंदिर की महिमा से प्रभावित होकर दिल्ली के एक व्यापारी ने यह विचार किया था। इसके बाद उसने दिल्ली पहुंचकर करीब 300 किलो चांदी से यह छत्र, चंबर और भावमंडल बनवाने का निर्णय लिया था। इसके बाद उसने मुंबई के एक कारीगर से संपर्क किया और दुनिया का सबसे श्रेष्ठ छत्र, भावमंडल और चंवर बनाने कहा था। साथ ही स्वयं की मौजूदगी में यह निर्माण कराया गया। आचार्य पद पदारोहण के दौरान यह छत्र, चंबर, भावमंडल चढ़ाए जाने थे, लेकिन नहीं हो सका। अब महावीर जयंती के मुर्हूत पर यह शुभ काम होगा।
भक्तांमर पाठ के 48 काव्य हैं अंकित
करीब 10 फीट ऊंचाई के इस छत्र में तीन छत्र है, जिसमें सबसे नीचे के छत्र में भक्तांमर पाठ के 48 काव्य अंकित कराए गए हैं। जो जैनागम में सर्वश्रेष्ठ माने गए हैं। इसके अलावा श्रीयंत्र, बड़ेबाबा मंत्र भी इसमें उल्लेखित कराया गया है। जो छत्र की विशेषता को प्रदर्शित करता हैं।भावमंडल और चंवर भी हैं विशेष
ब्र सुनील भैया ने बताया कि यह दुनिया में अद्भुत अनोखा छत्र बनाया गया है, जो अभी तक नहीं बना है। महावीर जयंती की बेला में बड़े बाबा को अर्पित किया जाएगा। जो दानदाता ने भावमंडल भी बनाया है। अतीत के तीन अनागत और एक वर्तमान ऐसा भावमंडल 80 किलो चांदी का बनाया गया है। 50 किलो चांदी के दो चंवर बनाए गए है। इतने बड़े चंवर दुनिया में कभी किसी भगवान को नहीं लगाए गए।महावीर जयंती पर जिले भर में आज होंगे विविध आयोजन, निकलेगी शोभायात्रा
जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव आज जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। दमोह में सभी जैन मंदिरों में इस मौके पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। वहीं सुबह ८ बजे से सिटीनल से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो घंटाघर होते हुए नशियाजी जैन मंदिर पहुंचेगी। जहां श्रीजी की शांतिधारा सहित अन्य आयोजन किए जाएंगे। इसके अलावा मंदिरों में शाम के समय भी विविध सांस्कृतिक आयोजन किए जाएगे। इसके अलावा कुंडलपुर में आचार्य समय सागर संघ के सानिध्य में प्रात: 6:30 बजे प्रभात फेरी श्रीजी का पालना भगवान महावीर स्वामी के चित्र के साथ गाजे-बाजे से मानस्तंभ परिसर से प्रारंभ होकर बड़े बाबा मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
बड़ेबाबा मंदिर में भक्तांमर महामंडल विधान, बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा, पूजन ,महावीर पूजन व मंगल प्रवचन होंगे । दोपहर 3:30 बजे श्रीजी की शोभायात्रा कुंडलपुर ग्राम का भ्रमण करती हुई ज्ञानसाधना केंद्र के सामने अभिषेक पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा ।मिष्ठान वितरण किया जाएगा। सायंकाल बड़े बाबा मंदिर में भक्तांमर दीप अर्चना, संगीत मय महाआरती होगी । मानस्तंभ परिसर में रात्रि में पालना झुलाना व भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ ने भक्त श्रद्धालुओं से कुंडलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।