बिन मां बने दूध दे रही गाय
चौंका देने वाला ये मामला दमोह के बटियागढ़ ब्लॉक के मुहली गांव का है। गांव में रहने वाले किसान देवेन्द्र लोधी के पास एक ऐसी गाय है जो बीते तीन महीनों से बिना बछड़े को जन्म दिए दूध दे रही है। किसान देवेन्द्र लोधी का कहना है कि उन्होंने इस जर्सी नस्ल की गाय को जबलपुर से खरीदा था। गाय की बच्चा दानी में गांठ थी जिसका इलाज कराया और दवा देने के एक हफ्ते बाद गाय के थनों में दूध आने लगा। अब यह गाय दिन में कुल 14 लीटर तक दूध देती है। शुरूआत में ऐसा हुआ तो वो भी हैरान रह गए। देवेन्द्र लोधी के मुताबिक जिसको भी उन्होंने इसके बारे में बताया उसने विश्वास नहीं किया। वेटरनरी डॉक्टर को जब बिना मां बने गाय के दूध देने की बात बताई तो वो भी हैरान रह गए ।
वेटरनरी डॉक्टर ने अनोखा मामला
बिना मां बने गाय के इस तरह से दूध देने को लेकर पशु चिकित्सको का कहना है कि गाय के हार्मोनल बदलाव के कारण दूध आना शुरू हो गया है। लेकिन ये दुर्लभ मामला है। डॉक्टर्स का ये भी कहना है कि हार्मोनल बदलावों के चलते ऐसा होना संभव है, लेकिन यह बहुत कम ही देखने को मिलता है।