scriptसात परिजनों की मौत के बाद गुप्ता परिवार के घर नहीं जले दीपक | Patrika News
दमोह

सात परिजनों की मौत के बाद गुप्ता परिवार के घर नहीं जले दीपक

दमोह. शहर के वार्ड नंबर १ शोभानगर में रहने वाले गुप्ता परिवार के ७ सदस्यों की मौत समन्ना में हुए भीषण सड़क हादसे में सवा महीने पहले हो गई थी। इसके बाद परिवार के शेष सदस्य जैसे गुमनामी में चले गए हो। नवरात्र के बाद दीपावली भी निकल गई, लेकिन परिजनों ने घर में दीपक भी नहीं जलाए।

दमोहNov 03, 2024 / 01:48 am

हामिद खान

सात परिजनों की मौत के बाद गुप्ता परिवार के घर नहीं जले दीपक

सात परिजनों की मौत के बाद गुप्ता परिवार के घर नहीं जले दीपक

मुआवजा से नहीं खुशियां वापस नहीं आ सकती

दमोह. शहर के वार्ड नंबर १ शोभानगर में रहने वाले गुप्ता परिवार के ७ सदस्यों की मौत समन्ना में हुए भीषण सड़क हादसे में सवा महीने पहले हो गई थी। इसके बाद परिवार के शेष सदस्य जैसे गुमनामी में चले गए हो। नवरात्र के बाद दीपावली भी निकल गई, लेकिन परिजनों ने घर में दीपक भी नहीं जलाए।
विधायक से लेकर कलेक्टर तक नए कपड़े, पूजन सामग्री, मिठाई लेकर दीपावली मनाने उनके घर पहुंचे, ढांढस बंधाया, लेकिन अपनों को खोने के बाद अब परिजनों को कोई त्योहार अच्छे नहीं लग रहे हैं। दीपावली पर तो घर में दीपक जलाए नहीं गए, वहीं पूरा परिवार अभी गुमसुम सा नजर आता है।
पत्रिका ने मृतक राजेश गुप्ता के घर पहुंचकर ढांढस बंधाया और भाई कल्लू व राकेश से चर्चा की। कल्लू गुप्ता ने बताया कि हादसे को सवा महीना बीत चुका है। पूरा भरा-पूरा परिवार अब भी उनकी आंखों के सामने आ जाता है। दीपावली का त्योहार अपनों के साथ ही मनाया जाता है। अब हम दो भाई और मेरी पत्नी ही घर में है। इस सूनेपन के कारण किसी भी चीज में मन नहीं लगता है। क्या त्योहार, क्या खुशियां कुछ समझ नहीं आता है।
कल्लू गुप्ता ने बताया कि शासन की ओर से मिलने वाली २-२ लाख रुपए की मुआवजा राशि प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सहायता, संबल योजना, बैंक और अन्य सहायता अभी तक नहीं मिली है। इसके लिए कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है। राकेश गुप्ता ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी और दोनों बच्चे नहीं रहे। मुआवजा से ये दर्द नहीं छिपाया जा सकता है। दीपावली पर जो खुशियां घर में होती थीं, वह सोचकर भी रोना आ जाता है। दीपावली तो दीपक नहीं जलाए है। प्रशासन से मिली सामग्री भी रखी हुई है।

Hindi News / Damoh / सात परिजनों की मौत के बाद गुप्ता परिवार के घर नहीं जले दीपक

ट्रेंडिंग वीडियो