दमोह

फास्टफूड की दुकान संचालित करने वाले कारोबारी की हत्या

दमोह. गुरुवार को शहर के बीचों बीच पलंदी चौराहा के समीप से निकले एक छोटे नाले में युवक का लहूलुहान शव मिला है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और शव की पहचान संदीप दुबे हाल निवासी लोको वार्ड स्थाई निवासी ग्राम किशनगंज के रूप में हुई है।

दमोहNov 08, 2024 / 06:25 pm

हामिद खान

शहर के बीचों-बीच रक्तरंजित पड़ा मिला शव,

शहर के बीचों-बीच रक्तरंजित पड़ा मिला शव, पुलिस जुटी जांच में, आज हो सकता है अंधे हत्याकांड का खुलासा
दमोह. गुरुवार को शहर के बीचों बीच पलंदी चौराहा के समीप से निकले एक छोटे नाले में युवक का लहूलुहान शव मिला है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और शव की पहचान संदीप दुबे हाल निवासी लोको वार्ड स्थाई निवासी ग्राम किशनगंज के रूप में हुई है। घटना परिस्थितियां के मद्देनजर सीएसपी अभिषेक तिवारी ने मृतक संदीप दुबे की हत्या की बात कही थी और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। अभिषेक तिवारी का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना के तथ्य स्पष्ट होंगे।
कुछ दिनों पहले ही शुरू किया डोसा का काम: मृतक संदीप दुबे गांव का रहने वाला है, जो कुछ दिनों पहले ही शहर में आया और किराए के मकान में रह रहा था। संदीप ने घंटाघर पर एक दुकान किराए से ली थी, जिसमे वह डोसा चाऊमीन बेचने का काम पिछले दो माह से कर रहा था। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि हत्या की व्यापारिक रंजिश भी हो सकती है।
आज हो सकता है खुलासा: शहर में कुछ दिनों से अपराध का रेट बढ़ता जा रहा है। जो बदमाशों के बुलंद हौसलों की ओर इशारा कर रहा है। ताजा घटना में आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर जब्त किए हैं, जिनसे जांच को दिशा मिल सकी।
शहर के बीचों-बीच रक्तरंजित पड़ा मिला शव,

पत्नी ने की पहचान

शहर के बीचों-बीच रक्तरंजित पड़ा मिला शव,
शहर के बीचों-बीच रक्तरंजित पड़ा मिला शव,
पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला, तो शव अज्ञात के रूप में था, लेकिन कुछ ही देर बाद मौके पर मृतक की पत्नी अपने मासूम बेटे के साथ पहुंची और और शव की पहचान की। पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उसका पति संदीप रात को साढ़े दस बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सुबह से तलाश करने के दौरान घटना की खबर मिली।

&घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घटना को शराब के नशे में अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। आज घटना का खुलासा होगा।
अभिषेक तिवारी, सीएसपी दमोह

संबंधित विषय:

Hindi News / Damoh / फास्टफूड की दुकान संचालित करने वाले कारोबारी की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.